IPL 2023: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का सफर समाप्त हो गया है। गुजरात के हाथों में मिली हार के बाद ये टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। इस सीजन आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस, पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के अलावा कोई तीसरा बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया। टीम के प्रदर्शन और दिनेश कार्तिक को लेकर कोच संजय बांगर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
संजय बांगर ने कहा कि ‘आप इसे दो तरीके से देख सकते हैं। पिछले साल हमारा टॉप ऑर्डर उतना रन नहीं बना पा रहा था। इसका मतलब कि ज्यादातर रन निचले क्रम में शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने बनाए थे। कार्तिक का पिछला सीजन काफी जबरदस्त रहा था। इस साल जब टॉप ऑर्डर काफी बेहतरीन खेल दिखा रहा था तो लोअर ऑर्डर को काफी कम मौके मिले।’
संजय बांगर ने दिनेश कार्तिक को लेकर दिया ये बयान
संजय बांगर ने गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद कहा कि ‘दिनेश कार्तिक ने अपने नाम के हिसाब से इस सीजन परफॉर्म नहीं किया। अगर वो कुछ मैचों में चल जाते तो इसका मतलब ये होता कि 15-20 रन उन अहम मैचों में और जोड़ते और ये हार और जीत के बीच का अंतर हो सकती थी।’
आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 दिनेश कार्तिक के लिए बेहद बुरा रहा। उन्हें 14 मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वह एक भी मुकाबले में बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए। डीके ने इस सीजन 134.62 की स्ट्राइक रेट से केवल 140 रन ही बनाए।
दिनेश कार्तिक ने नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है। वह इस लीग के इतिहास में 17 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इस लिस्ट में वह नंबर 1 पर काबिज हैं। उनके अलावा रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं जो 16 बार शून्य पर आउट हुए हैं।