IPL 2023: पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी जितेश शर्मा इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें टीम इंडिया का भविष्य भी कहा जा रहा है। इस सीजन जितेश पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका में हैं। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से सभी का दिल जीता है। इस तूफानी बल्लेबाजी के पीछे का राज आखिर क्या है? इसे लेकर पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्रैड हैडिन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच ब्रैड हैडिन कहते हैं कि जितेश आउट होने से नहीं डरते, इसलिए वह खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जितेश ने सिर्फ 27 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 49 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। हालांकि यह मैच पंजाब जीत नहीं सकी थी।
ब्रैड हैडिन ने जितेश शर्मा की बैटिंग पर दिया ये बयान
इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रैड हैडिन ने कहा था कि ‘जितेश शर्मा काफी अच्छी तरह से डेवलप हो रहे हैं। उन्होंने काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस हासिल कर लिया है और टूर्नामेंट जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, उनका कॉन्फिडेंस भी अच्छा होता जा रहा है। पिछले कुछ मुकाबलों में भी उन्होंने अच्छी पारियां खेली थीं, लेकिन उन्हें 10 ही गेंद खेलने का मौका मिला था। इस मैच में हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलने का मौका देना चाहते थे।’
पहली ही गेंद से हिट कर सकते हैं जितेश
ब्रैड हैडिन ने जितेश की तूफानी बैटिंग के पीछे का राज बताते हुए कहा कि ‘हमने देखा है कि जब जितेश बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो उन्हें आउट होने का कोई डर नहीं रहता है। वो काफी अच्छी तरह से तैयार हो रहे हैं। वो अपने गेम में मैच्योर हो रहे हैं। वो उन खिलाड़ियों में से हैं जिनके पास पहली ही गेंद से हिट करने की क्षमता है। मुझे लगता है कि वो जितनी ज्यादा गेंदों का सामना करेंगे, उतना ही ज्यादा डेवलप होंगे’।