IPL 2023: आईपीएल से खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला जारी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। खास बात यह है कि इस लिस्ट में पाटीदार कोई पहला नाम नहीं है, अब तक कई बड़े नाम आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। जानिए कौन-कौन से खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो चुके हैं।
ये खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर
- जसप्रीत बुमराह-जॉय रिचर्डसन (मुंबई इंडियंस)
- मुकेश चौधरी-कॉयल जेमिसन (चेन्नई सुपर किंग्स)
- विल जेक्स-रजत पाटीदार (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
- ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)
- जोनी बैयरिस्टो (पंजाब किंग्स)
- प्रसिद्ध कृष्णा (राजस्थान रॉयल्स)
- केन विलियमसन (गुजरात टाइटंस)ये सभी खिलाड़ी अब तक चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। रजत पाटीदार की कुछ दिन पहले तक आईपीएल में खेलने की बात कही गई थी, लेकिन अब वह पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। कोलकाता नाइट राइर्डस के कप्तान श्रेयस अय्यर भी चोट की वजह से शुरुआती मुकाबले नहीं खेल रहे हैं, लेकिन अगर वह फिट नहीं होते तो इस लिस्ट में उनका नाम भी जुड़ सकता है।
MI और RCB को सबसे ज्यादा नुकसान
आईपीएल का सीजन शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस को झटके लग रहे हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी अब परेशानियों से जूझ रही है। मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और जॉय रिचर्डसन सीजन से बाहर हो चुके हैं, ये दोनों ही खिलाड़ी मैच विनर थे लेकिन दोनों ही बाहर हो चुके हैं। वहीं आरसीबी के लिए विल जेक्स और रजत पाटीदार बाहर हो चुके हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें