---विज्ञापन---

PBKS vs LSG: ‘अब से हर मैच अहम है’ पंजाब को धूल चटाने के बाद गदगद हुए केएल राहुल, इन्हें दिया जीत का श्रेय

PBKS vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। मोहाली में खेले गए इस मैच में चौकों-छक्कों की खूब बरसात हुई। दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में लखनऊ की जीत हुई। इस जीत के बाद टीम के कप्तान […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 1, 2023 11:01
Share :
PBKS vs LSG IPL 2023 KL Rahul

PBKS vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। मोहाली में खेले गए इस मैच में चौकों-छक्कों की खूब बरसात हुई। दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में लखनऊ की जीत हुई। इस जीत के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल काफी खुश नजर आए। उन्होंने बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की।

ये टी20 के चलन के खिलाफ है, खुशी है कि जीत मिली- केएल राहुल

पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद केएल राहुल ने कहा कि ‘यह टी20 चलन के खिलाफ है। उस पर उंगली नहीं उठा सकता। खुशी है कि हमें जीत मिली। अब से हर मैच काफी अहम होगा। आखिरी गेम के बाद हमने ब्रेक लिया था। हम उसके बाद फ्रेश होकर वापस आए। हम स्पष्ट थे कि कैसे बल्लेबाजी करनी है। जब आप ऐसे विकेट देखते हैं तो आप बल्लेबाज के रूप में उत्साहित हो जाते हैं। 250 रन बनाना बताता है कि हमने कैसी बल्लेबाजी की। आप जो उम्मीद कर सकते हैं उससे परिचित हैं। ‘

---विज्ञापन---
और पढ़िए – MI vs RR: ‘टिम डेविड अगले पोलार्ड हो सकते हैं’ आईपीएल के 1000वें मैच में जीत के बाद गदगद हुए रोहित, कही ये बात

केएल राहुल ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

केएल राहुल ने आगे टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने वाले निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस और काइल मायर्स का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम हमेशा शुरुआत में टोन सेट करने की बात करते हैं। हमारे पास मेयर, स्टोइनिस जैसे लोग थे। बडोनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हुड्डा भी। थिंक टैंक ज्यादातर सोचता है और मैं यह समझने की कोशिश करता हूं कि वे क्या सोच रहे हैं। और अगर यह हमें सूट करता है, तो हम योजना के साथ आगे बढ़ते हैं।

मैच का लेखा-जोखा

मोहाली में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए थे। टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए थे। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 45 और काइल मायर्स ने 54 रनों की शानदार पारी खेली।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – RCB vs LSG Preview: IPL में आज आरसीबी के सामने होगी एलएसजी की चुनौती, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

258 रन का विशाल लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी PBKS टीम 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी और हार गई।टीम की ओर से अथर्व तायडे ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। LSG की ओर से यश ठाकुर और नवीन उल हक ने 3-3 विकेट लिए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 29, 2023 08:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें