IPL 2023: आईपीएल के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने कमाल की Googly ball डाली। उन्होंने इस गेंद से पंजाब किंग्स के लिए शानदार बैटिंग करने वाले मैथ्यू शॉर्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया। आउट होने के बाद बल्लेबाज हैरान रह गया, क्योंकि उसे पता ही नहीं चला कि गेंद कप आई और कब स्टंप में घुस गई।
दरअसल, इस मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टीमें आमने सामने हैं। यह मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है, जिसमें पंजाब की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। राशिद खान ने अपनी टीम को मैथ्यू शॉर्ट के रूप में तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने सातवें ओवर की चौथी गेंद पर शॉर्ट को बोल्ड किया। गुगली बॉल पर शॉर्ट को हिलने तक का मौका नहीं मिला।
मैथ्यू शॉर्ट का विकेट देखने के लिए यहां क्लिक करें
मैच का लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने 9 ओवर का खेल होने तक 3 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं। मैथ्यू शॉर्ट ने 36 रनों का योगदान दिया, जबकि प्रभसिमरन आज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और शिखर धवन ने 8 रनों का योगदान दिया। फिलहाल क्रीज पर जितेश शर्मा 14 जबकि भानुका राजपक्षे 7 रन बनाकर नाबाद हैं।
T. I. M. B. E. R!@rashidkhan_19 strikes in his first over 👌 👌#PBKS lose Matthew Short.
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/RkqkycoCcd #TATAIPL | #PBKSvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/sNKeJ4T96z
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (w), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल