---विज्ञापन---

IPL 2023 Orange Cap list: 8 मैचों के बाद किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? देखिए टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

IPL 2023 Orange Cap: आईपीएल 2023 के अभी तक 8 मैच खेले जा चुके हैं। नौवां मुकाबाल आरसीबी और केकेआर के बाीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है। अब तक ऑरेंज कैप की रेस में ऋतुराज गायकवाड़ 149 रनों के साथ नंबर पर पर बने हुए हैं, जबकि काइल मेयर्स दूसरे […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 7, 2023 11:04
Share :
IPL 2023 Orange Cap Leaderboard After 8 match
IPL 2023 Orange Cap Leaderboard After 8 match

IPL 2023 Orange Cap: आईपीएल 2023 के अभी तक 8 मैच खेले जा चुके हैं। नौवां मुकाबाल आरसीबी और केकेआर के बाीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है। अब तक ऑरेंज कैप की रेस में ऋतुराज गायकवाड़ 149 रनों के साथ नंबर पर पर बने हुए हैं, जबकि काइल मेयर्स दूसरे नंबर पर हैं।

ऑरेंज कैप उस बल्लेबाज को दी जाती है, जो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है। 5 अप्रैल तक हुए 8 मैचों के बाद देखें तो ऑरेंज कैप की रेस में सीएसके से ऋतुराज, लखनऊ की टीम से काइल मायर्स, पंजाब से शिखर धवन, राजस्थान रायल्स से संजू सैमसन दिल्ली कैपिटल्स से डेविड वॉर्नर बने हुए हैं। डेविड वॉर्न के 2 मैच में 92 रन हैं, जो इस लिस्ट में सबसे नीचे मौजूद हैं।

और पढ़िए – IPL 2023 KKR vs RCB: टॉस के दौरान हुआ बड़ा कन्फ्यूजन, हैरान रह गए कप्तान नीतीश राणा

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप अपडेटेड लिस्ट

ऋतुराज गायकवाड़, मैच 2 रन, 149
काइल मायर्स, मैच 2, रन- 126
शिखर धवन, मैच, 2, रन- 126
संजू सैमसन, मैच, 2, रन- 97
डेविड वॉर्नर, मैच 2, रन- 92

IPL 2023 Orange Cap Leaderboard After 8 match

IPL 2023 Orange Cap Leaderboard After 8 match

और पढ़िए – IPL 2023: पंजाब में कब होगी Rabada और लिविंगस्टोन की वापसी? सामने आया बड़ा अपडेट

विराट के पास ऑरेंज कैप रेस में आने का सुनहरा मौका

अगर आज के मैच की बात करें तो विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्होंने शानदार बैटिंग करनी होगी और कम से कम फिफ्टी जमानी होगी। विराट ने पहले मुकाबले में 88 रनों की नाबाद पारी खेली थी और मुंबई के खिलाफ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे थे। अगर वह आज फिफ्टी जमा लेते हैं तो ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर आ सकते हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 06, 2023 08:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें