---विज्ञापन---

IPL 2023: नितीश राणा और ऋतिक शौकिन पर लगा जुर्माना, सूर्यकुमार यादव को भी देना पड़ा फाइन

IPL 2023, KKR vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। केकेआर की पारी के दौरान टीम के कप्तान नितीश राणा और मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज ऋतिक शौकिन के बीच कुछ […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 17, 2023 12:38
Share :
IPL 2023 Nitish Rana Suryakumar Yadav

IPL 2023, KKR vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। केकेआर की पारी के दौरान टीम के कप्तान नितीश राणा और मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज ऋतिक शौकिन के बीच कुछ बहस हो गई थी। जिसे लेकर दोनों पर जुर्माना लगाया गया है।

नितीश राणा पर लगा मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना

मैच रेफरी ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए दोनों को दोषी पाया और दोनों पर जुर्माना लगाया है। नितीश पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जबकि ऋतिक पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। नितीश को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल वन ऑफेंस के आर्टिकल 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। वहीं, ऋतिक को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल वन ऑफेंस के आर्टिकल 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

---विज्ञापन---

सूर्यकुमार यादव पर भी लगा फाइन

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा पेट की समस्या के चलते इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेले। वहीं टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में थी। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को जिताया हालांकि इसके बावजूद उन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। ये स्लो ओवर रेट बनाए रखने और समय पर पारी समाप्त नहीं करवाने के चलते लगाया गया है। इससे पहले संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या पर भी ये कार्रवाई की जा चुकी है।

मैच का लेखा-जोखा

मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की थी। केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। केकेआर के लिए इस मुकाबले में वेंकटेश अय्यर ने 49 गेंद में शतक बनाया। 186 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 25 गेंद पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली। फिर सूर्यकुमार यादव कप्तानी पारी खेलते हुए 25 गेंद पर 43 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 17, 2023 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें