---विज्ञापन---

IPL 2023: 16 करोड़ में बिके Nicholas Pooran तो क्रिस गेल ने वापस मांगे पैसे…देखें VIDEO

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में वेस्टइंडीज तूफानी विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन पर करोड़ों की बारिश हुई है। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ में खरीदा है। जब पूरन पर 23 दिसंबर को 16 करोड़ की बड़ी बोली लगी तो सभी चौंक गए। क्रिस गेल ने लिए निकोलस पूरन के मजे […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 25, 2022 21:48
Share :
IPL 2023 Nicholas Pooran sold for 16 crores then Chris Gayle
IPL 2023 Nicholas Pooran sold for 16 crores then Chris Gayle

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में वेस्टइंडीज तूफानी विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन पर करोड़ों की बारिश हुई है। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ में खरीदा है। जब पूरन पर 23 दिसंबर को 16 करोड़ की बड़ी बोली लगी तो सभी चौंक गए।

क्रिस गेल ने लिए निकोलस पूरन के मजे

ऑक्शन के दौरान जब पूरन 16 करोड़ में बिके तो उनके साथी खिलाड़ी क्रिस गेल ने शानदार अंदाज में उनके मजे ले लिए। क्रिस गेल नीलामी के दौरान कमेंट्री पैनल में बैठे थे तभी उन्होंने अपना मोबाइल उठाया और बात करने की एक्टिंग करते हुए कहा, ‘निक्की पी, (निकोलस पूरन) मैंने जो पैसे तुमको उधार दिए थे, क्या अब वो मुझे वापस लौटा सकते हो।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए IND vs BAN: ‘हमने कुछ गलतियां’…मुश्किल से मिली जीत के बाद कप्तान KL राहुल क्या बोले…?

क्रिस गेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

क्रिस गेल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह मजाकिया अंदाज में पूरन से अपने उधार दिए हुए पैसे मांग रहे हैं। क्रिस गेल का यह अंदाज देखकर पैनल में मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

और पढ़िए WTC 2023: बांग्लादेश को 2-0 से हराने वाली Team India खेल पाएगी फाइनल? यहां जानिए पूरा समीकरण 

निकोलस पूरन का आईपीएल करियर

आपको बता दें कि निकोलस पूरन तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल के 47 मैच खेले, जिसमें 26.06 की औसत से 912 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाईं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Dec 25, 2022 03:03 PM
संबंधित खबरें