---विज्ञापन---

IPL 2023 के दौरान रात के वक्त कौन सा गेम खेलते थे एमएस धोनी? कॉनवे ने खोले कई राज

IPL 2023: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। एमएस धोनी की अगुवाई में इस टीम ने पांचवी बार ये खिताब अपने नाम किया है। आईपीएल के दौरान सीएसके की तरफ से कप्तान एमएस धोनी की चर्चा सबसे ज्यादा रही। अब टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने कप्तान एमएस […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 15, 2023 08:08
Share :
IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। एमएस धोनी की अगुवाई में इस टीम ने पांचवी बार ये खिताब अपने नाम किया है। आईपीएल के दौरान सीएसके की तरफ से कप्तान एमएस धोनी की चर्चा सबसे ज्यादा रही। अब टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने कप्तान एमएस को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। कॉनवे ने बताया कि आईपीएल के दौरान रात के वक्त धोनी कौन सा गेम खेलते थे।

मेरा रिश्ता कूल है

दरअसल, डेवोन कॉनवे ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उनसे उनसे पूछा गया कि एमएस धोनी के साथ उनके कैसे रिश्ते हैं। इस पर कॉनवे ने कहा कि ‘मैं काफी खुशनसीब हूं कि मैंने उनके साथ काफी समय बिताया। धोनी के साथ मेरा रिश्ता कूल है। वह मुझसे काफी मजाक करते है, हाजिर जवाब होते हैं। अब मैंने भी ऐसा शुरू कर दिया है।’

---विज्ञापन---

टीम की रणनीतियों पर बात करते थे

आईपीएल 2023 के दिनों को याद करते हुए कॉनवे ने आगे कहा कि मोईन अली, धोनी ओर मैं काफी समय टीम रूम में आईपीएल मैच देखकर बिताते हैं। अलग अलग टीमों के बारे में, उनकी रणनीति के बारे में बात करते हैं। क्रिकेट के आलावा भी कई बाते करते हैं।

देर रात तक स्नूकर खेलते थे एमएस धोनी

कॉनवे ने धोनी को लेकर खुलासा किया है कि उन्होंने आईपीएल के दौरान काफी स्नूकर खेला। कॉनवे कहते हैं कि हम देर रात में या सुबह स्नूकर खेलते थे। एमएस धोनी और मैं एक टीम में रहते थे और मोईन अली और उनका क्लोज फ्रेंड तनवीर दूसरी टीम में रहता था। हमारा गेम टीम होटल में आने के बाद रात को करीब 2 -3 बजे शुरू होता था। हम काफी हंसी मजाक करते थे।

---विज्ञापन---

धोनी का कद काफी बड़ा है

एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग और उनके कद पर बात करते हुए कॉनवे ने आगे बताया कि जब भी एमएस धोनी टीम होटल के कमरे में आते थे, उनके साथ एक औरा भी आता है। आप उनसे बात करना चाहते हो, समझना चाहते हो कि वह क्या कहना चाहते हैं, क्योंकि उनका क्रिकेट जगत में कद काफी बड़ा है और उन्होंने क्रिकेट में काफी कुछ हासिल किया है। हम काफी खुशनसीब हैं कि हमने उनके साथ वक्त बिताया।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jun 15, 2023 08:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें