IPL 2023: आईपीएल 2023 में अब तक कुल 43 मैच कंपलीट हो चुके हैं। आज इस लीग का 44वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। जिसमें गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच से पहले तक कुल 1264 चौके लग चुके हैं। सबसे ज्यादा चौके राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लगाए हैं। वह 9 मैचों में 56 चौके लगा चुके हैं।
सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर सीएसके के डेवोन कॉन्वे हैं, जिन्होंने 50 चौके लगाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 44 चौके लगाए हैं।
इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
56, यशस्वी जायसवाल (RR), मैच 9
50, डेवोन कॉन्वे (CSK) , मैच 9
44, डेविड वॉर्नर (DC) , मैच 8
40, शुभमन गिल (GT), मैच 8
35, फाफ डुप्लेसिस RCB), मैच 9
इस सीजन यशस्वी जायसवाल का जलवा
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस सीजन कमाल की फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ 124 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली थी। वह इस सीजन बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हैं। क्रीज पर आते ही 21 साल का ये लड़का चौके-छक्कों की बारिश करता है। इस सीजन अब तक इस बल्लेबाज ने 9 मैचों में 56 चौके लगाए हैं। मतलब हर मुकाबले में ये खिलाड़ी कम से कम 6 चौके लगा रहा है।