---विज्ञापन---

IPL 2023: संन्यास की खबरों के बीच Mohammad Kaif ने धोनी को लेकर कही बड़ी बात

IPL 2023: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। सीएसके ने 10 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में अपने आपको तीसरे पायदान पर काबिज किया हुआ है। एमएस धोनी की कप्तानी में टीम से युवा खिलाड़ी भी कमाल दिखा रहे हैं। चाहे वह तुषार देशपांडे हों […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 24, 2024 20:04
Share :
Mohammad Kaif gave a big reaction about MS Dhoni
Mohammad Kaif gave a big reaction about MS Dhoni

IPL 2023: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। सीएसके ने 10 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में अपने आपको तीसरे पायदान पर काबिज किया हुआ है। एमएस धोनी की कप्तानी में टीम से युवा खिलाड़ी भी कमाल दिखा रहे हैं। चाहे वह तुषार देशपांडे हों या फिर मथीशा पथिराना। कैप्टन कूल एमएस धोनी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और उनके साथी रहे मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है।

धोनी युवा खिलाड़ियों को सिखाते रहते हैं – मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सीएसके टीम में धोनी के महत्व पर बड़ा बयान दिया। कैफ ने कहा कि ‘माही एक प्लेयर के तौर पर नहीं, बल्कि मेंटर के तौर पर खेल रहे हैं। वो टीम का चयन करते हैं और सीनियर्स को ज्यादा कुछ नहीं कहते हैं लेकिन युवा खिलाड़ियों को हर समय सिखाते रहते हैं। वो चाहते हैं कि जो भी खिलाड़ी उनकी कप्तानी में खेल रहा है, वो बेहतर प्रदर्शन करे ताकि उनका काम आसान हो जाए।’

---विज्ञापन---

क्या ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन?

दरअसल, एमएस धोनी को लेकर चर्चा हो रही है कि यह सीजन उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। पिछले साल उन्होंने कहा था कि वह अपना आखिरी आईपीएल मैच चेन्नई में खेलना चाहेंगे। तभी से उनके रिटारमेंट को लेकर चर्चा जारी है। हालांकि धोनी कह चुके हैं कि ‘यह उनका आईपीएल सीजन होगा, ये आपने डिसाइड किया है, मैने नहीं’। धोनी के इस बयान से लग रहा है कि वह अभी आईपीएल खेलना जारी रखेंगे।

एमएस धोनी का आईपीएल करियर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके ने 4 बार ट्रॉफी जीती है। वह इस लीग में 244 मैच खेल चुके हैं। जिनमें उन्होंने 5052 रन बनाए हैं। वह इस लीग में 237 छक्के और 348 चौके लगा चुके हैं।

---विज्ञापन---

(https://gunnewsdaily.com/)

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

rahul solanki

First published on: May 05, 2023 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें