---विज्ञापन---

IPL 2023, MI vs RCB: सूर्या-नेहल-किशन का तूफान, मुंबई इंडियंस ने 16.3 ओवर में ही खत्म कर दिया मैच

IPL 2023, MI vs RCB: आईपीएल 2023 के तहत मंगलवार को मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच लीग का 54वां मुकाबला खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 9, 2023 23:19
Share :
IPL 2023, MI vs RCB Live Update
IPL 2023, MI vs RCB Live Update

IPL 2023, MI vs RCB: आईपीएल 2023 के तहत मंगलवार को मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच लीग का 54वां मुकाबला खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए। आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 68 रनों की कमाल की पारी खेली।

मुंबई ने 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की। ईशान किशन ने 21 गेंदों में 42 रन ठोके, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने मिलकर तूफान मचा दिया। सूर्या ने 35 गेंदों में 7 चौके-6 छक्के ठोक 237 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 83 रन जड़े तो वहीं नेहल वढेरा ने 34 गेंदों में 52 रन ठोक अपनी टीम को 16.3 ओवर में ही 6 विकेट से दमदार जीत दिला दी।

---विज्ञापन---

लगाई लंबी छलांग 

इस मैच के बाद एमआई ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगा दी है। एमआई 11 मैचों में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि आरसीबी को बड़ा नुकसान हुआ है। अब टीम 11 मैचों में 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई है। आरसीबी का प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना चुनौतीपूर्ण हो गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

---विज्ञापन---

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडोर्फ

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: May 09, 2023 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें