IPL 2023, LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार को दोपहर में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा। ये मैच पिछले साल से जुड़ी दोनों नई टीमों के बीच खेला जाएगा। इन दोनों के बीच आईपीएल 2022 में भी मैच खेले गए थे।
इस मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल के हाथों में हैं। मैच में एक तरफ जहां गुजरात की टीम राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी वहीं दूसरी ओर लखनऊ की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।
IPL 2023 LSG vs GT Head to Head: गुजरात का पलड़ा भारी
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 में दो मुकाबले खेले गए थे, जिसमें जीटी ने दोनों मैच में जीत दर्ज की थी। वहीं शनिवार को टीमें एक दूसरे से तीसरी बार भिड़ने जा रही है। हालांकि इन आंकड़ों को देखने के बाद जीटी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
दोनों के बीच पहला मैच 10 मई 2022 को खेला गया था। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए जिसके जवाब में लखनऊ की टीम मात्र 82 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। वहीं दूसरे मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने इसे आसानी से हासिल कर लिया और 5 विकेट से ये मैच जीत लिया।
आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में अभी तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को चार में जीत जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। अगर गुजरात टाइटन्स की बात करें तो इस टीम ने लीग में अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को तीन में जीत और दो मैचों में हार मिली है।