नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। सीएसके को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 40 रन की जरूरत थी, एक छोर से एमएस धोनी तो दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश की, लेकिन 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर दुनिया के नंबर 1 फिनिशर एमएस धोनी मात खा गए।
आखिरी गेंद पर सीएसके को जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी, लेकिन एमएस इस पर 1 रन ही ले सके और सीएसके ये मुकाबला 3 रन से हार गई। संदीप शर्मा की शानदार यॉर्कर बॉल पर माही छक्का नहीं लगा पाए। हालांकि इससे पहले वे इस ओवर में बैक-टू-बैक दो छक्के जड़ चुके थे। आखिर इस फिनिशर को CSK के घरेलू मैदान में शिकस्त देने वाले संदीप शर्मा कौन हैं, आइए जानते हैं…
और पढ़िए – Courtney Walsh: क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कर्टनी वॉल्स को हेड कोच से हटाया, टीम का खराब प्रदर्शन पड़ा भारी
कौन हैं संदीप शर्मा?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को उनके बेस प्राइस 50 लाख में स्क्वाड में शामिल किया था। खास बात यह है कि संदीप आईपीएल 2023 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।
ये भी अहम है कि संदीप साल 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 106 आईपीएल मुकाबलों में 116 विकेट चटकाए हैं। 20 रन देकर 4 विकेट आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आईपीएल 2014 में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। इस दौरान संदीप ने 11 मैच में 18 विकेट झटके थे। वहीं डेब्यू आईपीएल सीजन में उन्होंने 4 मैच में 8 विकेट लिए थे।
WHAT. A. GAME! 👏 👏
Another day, another last-ball finish in #TATAIPL 2023! 😎@sandeep25a holds his nerve as @rajasthanroyals seal a win against #CSK! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/IgV0Ztjhz8#CSKvRR pic.twitter.com/vGgNljKvT6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
2013 से 2017 तक पंजाब किंग्स का हिस्सा थे
संदीप साल 2013 से 2017 तक पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, इसके बाद वह 2018 से 2021 तक वह सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले। पिछले सीजन वह फिर PBKS में लौट आए थे।
https://twitter.com/Msdiann_07/status/1646213760061956096
हरारे में किया था डेब्यू
संदीप शर्मा चंडीगढ़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक भारत के लिए 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें एक विकेट लिया है। उन्होंने 17 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में कभी मौका नहीं मिला।
2012 के अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप स्टार
पंजाब के दाएं हाथ के मीडियम पेसर संदीप शर्मा 2012 के अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान स्टार बनकर उभरे थे। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर उन्होंने भारत को खिताब दिलाने में मदद की थी। वह टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी भी बने थे।
और पढ़िए – IPL 2023: इस मामले में MS धोनी से आगे निकले रोहित शर्मा, 19वीं बार जीता यह खिताब
पेसर ने 2011 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और आईपीएल 2013 से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया। उन्हें गेंद को स्विंग करने की अपनी क्षमता के लिए जाना जाता है। वह सनराइजर्स हैदराबाद में भुवनेश्वर कुमार के साथ शानदार साझेदारी कर चुके हैं। इसके अलावा 52 प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 84 पारियों में उन्होंने उनके नाम 183 विकेट दर्ज हैं। 61 लिस्ट ए मैचों में 98 और 158 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 173 विकेट चटकाए हैं। कहा जा सकता है कि दुनिया के नंबर 1 फिनिशर के आगे संदीप का लंबा अनुभव काम आया और उन्होंने अपनी टीम को चेन्नई के मैदान फतह करने में सफलता दिला दी।