---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘ पाजी आपसे ही तो सीखा है’, 68 रनों की विस्फोटक पारी के बाद Shardul ने इस दिग्गज को किया सलाम

Shardul thakur: आईपीएल 2023 के नौवें मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच के हीरो शार्दूल ठाकुर रहे, जिन्होंने 29 बॉल पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अपनी टीम को पहले 200 का आंकड़ा पार कराया फिर 81 रनों से जीत दिलाने में अहम […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 16, 2023 13:44
Share :
IPL 2023 KKR vs RCB Shardul Thakur
IPL 2023 KKR vs RCB Shardul Thakur

Shardul thakur: आईपीएल 2023 के नौवें मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच के हीरो शार्दूल ठाकुर रहे, जिन्होंने 29 बॉल पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अपनी टीम को पहले 200 का आंकड़ा पार कराया फिर 81 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

शार्दूल ने सहवाग को लेकर कही ये बात

मैच के बाद शार्दुल ठाकुर ने टीम के साथी रहमनुल्लाह गुरबाज के साथ बातचीत में खुलासा किया है कि इस तरह की हिटिंग उन्होंने वीरेंद्र सहवाग से ही सीखी है। दरअसल, बातचीत के दौरान गुरबाज ने शार्दुल को बताया कि उनके लिए वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया है, ये बात सुनते ही शार्दूल ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि ‘ पा जी ये सब आपसे ही तो सीखा है। आप तो गुरू हो क्लीन हिटिंग के। आपसे अच्छा कौन मारता है फास्ट बॉलिंग को। हम तो आपको देख-देख के ही सीखे हैं।’

---विज्ञापन---

शार्दूल ने ठाकुर के साथ 103 रनों की साझेदारी की

आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने एक वक्त 89 रन पर 5 विकेट खो दिए थे। इस मुश्किल वक्त में शार्दूल आए और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मिलकर 103 रनों की साझेदारी की और आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।

123 रन पर सिमट गई आरसीबी

शार्दूल ने अपनी तूफानी पारी में 29 गेंद लीं और 9 चौके के साथ 3 छक्के ठोक 64 रन बनाए। मैच के बाद से ही शार्दुल की इस पारी की चर्चा चारों तरफ हो रही है। अगर मैच की बात करें तो केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 204 रन बनाए थे। 205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी 17.4 ओवरों में 123 रन बनाकर आलआउट हो गई।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Apr 07, 2023 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें