---विज्ञापन---

IPL 2023, KKR vs GT: अहमदाबाद में बल्लेबाज बरसाएंगे रन या गेंदबाज दिखाएंगे दम? देखें लाइव पिच रिपोर्ट

IPL 2023, KKR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार की दोपहर को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर ये इस सीजन का दूसरा मैच होगा। पहले मैच में गुजरात की टीम ने चेन्नई […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 10, 2023 10:56
Share :
Narendra Modi Stadium, India Pakistan Match, Ahmedabad Hotel Rates, Cricket World Cup 2023

IPL 2023, KKR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार की दोपहर को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर ये इस सीजन का दूसरा मैच होगा। पहले मैच में गुजरात की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को बुरी तरह से मात दी थी।

Narendra Modi stadium pitch report: कैसी है अहमदाबाद की पिच?

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पिच बैटिंग के लिए अच्छी माना जीता है, लेकिन यहां शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और वह घातक साबित होते हैं। बशर्ते गेंदबाजी अच्छी लाइन लेंथ पर की जाए। पिच से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में उछाल मिल सकता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आउटफील्ड धीमा तो नहीं, लेकिन बॉउंड्री लाइन बड़ी होने के चलते यहां सिंगल डबल पर अधिक फोकस रखना होगा। इस मैदान पर चौके-छक्के भी खूब पड़ते हैं।

और पढ़िए – IPL 2023: सिर्फ Rinku Singh नहीं ये बल्लेबाज भी 1 ओवर में ठोक चुके हैं 5 छक्के, देखें लिस्ट

Narendra Modi stadium records: कैसा है स्टेडियम का रिकॉर्ड?

अगर आईपीएल की बात करें तो इस लीग के तहत अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में अब तक सिर्फ 3 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों मैचों में दूसरी इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। इस मैदान पर आखिरी मैच 31 मार्च 2023 को चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया था। इसमें गुजरात की टीम ने दूसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए जीत हासिल की थी।

और पढ़िए – GT vs KKR IPL 2023: WOW! 6,6,6,6,6…नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिंकू सिंह का भौकाल, गुजरात के जबड़े से छीनी जीत

जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी दोनों टीमें

गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस आईपीएल के मैच में रविवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी तो उसका इरादा जीत की हैट्रिक लगाने का होगा जबकि पिछले मैच में आरसीबी को हराने के बाद केकेआर जीत की लय कायम रखना चाहेगी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 09, 2023 10:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें