IPL 2023: पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदारबाद के साथ 9 अप्रैल को खेला जाएगा। पंजाब अब तक लीग में अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है। लेकिन इस बीच पंजाब के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है। क्योंकि धाकड़ गेंदबाज ने टीम ज्वाइन कर ली है, जो आने वाले मैचों के लिए पंजाब को अहम साबित हो सकता है।
कगिसो रबाडा टीम से जुड़े
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पंजाब किंग्स के साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ होने वाले मैच में वह शामिल हो सकते हैं। रबाडा के टीम में आने से धवन को गेंदबाजी में एक और मजबूत विकल्प मिल गया है। जो टीम के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है।
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 7, 2023
---विज्ञापन---
दोनों मुकाबले जीत चुकी हैं पंजाब
बता दें कि पंजाब किंग्स अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत चुकी है। गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को करीबी मुकाबले में हराया था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रनों का स्कोर बनाया था। जबकि राजस्थान रॉयल्स 192 रन ही बना पाई थी।
पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 टीम
शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कागिसो रबाडा , राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह।