IPL 2023: आईपीएल के 37वें मैच में रॉजस्थान ने अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में राजस्थान के लिए 15 बॉल पर 34 रन बनाने वाले ध्रुव जुरेल ने मैच के बाद अपनी पारी और एमएस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जुरेल ने कहा कि ‘वो धोनी के साथ खेलते वक्त प्रेशर महसूस नहीं करते हैं, बल्कि वो इस बात से काफी मोटिवेटेड होते हैं कि उनकी बल्लेबाजी के वक्त धोनी पीछे कीपिंग कर रहे हैं और उनको बल्लेबाजी करते हुए देख रहे हैं।
धोनी को अपना आदर्श मानते हैं जुरेल
ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने धोनी को लेकर कहा कि ‘मैं काफी भाग्यशाली हूं कि एम एस धोनी के साथ फील्ड शेयर करने का मौका मिल रहा है। मैं बचपन से ही उन्हें खेलते हुए देख रहा हूं।’
मैं काफी मोटिवेट होता हूं
जुरेल ने आगे कहा कि ‘ धोनी के खिलाफ खेलने पर मैं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं करता हूं। बल्कि मुझे इससे काफी मोटिवेशन मिलता है। मैं इससे काफी मोटिवेट होता हूं कि धोनी मेरे पीछे खड़े हैं और मुझे देख रहे हैं। ये मेरे लिए पर्याप्त है।
Dhruv 𝘧𝘪𝘯𝘪𝘴𝘩𝘦𝘳 Jurel. 🔥 pic.twitter.com/KrRbT628rz
---विज्ञापन---— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 28, 2023
जुरेल ने बनाए थे 34 रन
दरअसल, आईपीएल राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन ध्रुव जुरेल ने एक फिनिशर के तौर पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 37वें मुकाबले में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली। जुरेल ने सिर्फ 15 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें एम एस धोनी ने रन आउट किया था।
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो जयपुर में खेले गए आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में आरआर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 170/6 का ही स्कोर बना पाई और 32 रनों से मैच हार गई।