नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में खेले गए आईपीएल के 66 वें मुकाबले में रॉयल्स ने शानदार जीत दर्ज की। चूंकि लीग में रॉयल्स का ये आखिरी मुकाबला था, ऐसे में उसे इसमें हर हाल में जीत दर्ज करनी थी। रॉयल्स ने अपना काम कर दिया। अब वह पॉइंट्स टेबल में 14 अंक और +0.148 NRR के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि अब भी उनकी चुनौतियां कम नहीं हुई हैं। रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में कैसे क्वालिफाई कर सकती है। आइए जानते हैं समीकरण…
आरसीबी, एमआई और केकेआर हार जाएं
रॉयल्स को अब इस जीत के बाद उम्मीद करनी होगी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) अपने अगले मुकाबलों में बड़े अंतर से हार जाएं। इसी के साथ संभावित खतरे से दूर रहने के लिए ये भी उम्मीद करनी होगी कि केकेआर अपना अगला मुकाबला या तो हार जाए या फिर बड़े अंतर से न जीते। आरसीबी और एमआई दोनों के पास 14-14 अंक हैं। हालांकि आरसीबी की नेट रन रेट (+0.180) एमआई (-0.128) से बेहतर है। वहीं केकेआर के पास 12 पॉइंट हैं और उसकी नेट रन रेट काफी नीचे है। केकेआर के पास -0.256 का एनआरआर है।
The @rajasthanroyals stay alive in the season courtesy of a remarkable chase 🙌#RR clinch a 4-wicket victory in Dharamsala 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/3cqivbD81R #TATAIPL | #PBKSvRR pic.twitter.com/rXvH1o0uf1
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2023
18.3 ओवर में जीतती तो आरसीबी से ऊपर होती
पंजाब किंग्स के खिलाफ जीतकर भी राजस्थान रॉयल्स की सांसें अटकी हुई हैं। यदि वह इस मैच में 18.3 ओवर में मैच जीतती तो आरसीबी से ऊपर आ जाती। राॅयल्स ने 19.4 ओवर में 4 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं पंजाब किंग्स इस मैच में हार के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। किंग्स 14 मैचों में महज 12 अंक ही जुटा पाई। बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजस्थान रॉयल्स किसी चमत्कार के साथ प्लेऑफ में जगह बना पाती है।