---विज्ञापन---

IPL 2023: हरभजन सिंह को इस टीम से नहीं खेल पाने का है मलाल, बताई दिल की बात

IPL 2023: भारत में इन दिनों आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है। इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है। हरभजन सिंह को मलाल है कि वह आईपीएल जैसी बड़ी लीग में पंजाब किंग्स की टीम से नहीं खेल पाए। उनके मुताबिक वो आखिरी 2-3 सालों में […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 21, 2023 14:20
Share :
Harbhajan Singh revealed he wanted to play for Punjab Kings
Harbhajan Singh revealed he wanted to play for Punjab Kings

IPL 2023: भारत में इन दिनों आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है। इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है। हरभजन सिंह को मलाल है कि वह आईपीएल जैसी बड़ी लीग में पंजाब किंग्स की टीम से नहीं खेल पाए। उनके मुताबिक वो आखिरी 2-3 सालों में पंजाब की टीम से खेलना चाहते थे।

हरभजन सिंह ने क्या कहा?

हरभजन ने अपने बयान में कहा कि ‘मुझे पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने का कभी मौका नहीं मिला। मैं अपने करियर के आखिरी 2-3 सालों में पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहता था और जो भी स्किल मेरे पास है टीम के हित में उसका प्रयोग करना चाहता था।’

---विज्ञापन---

इन टीमों से आईपीएल खेल चुके हैं हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने आईपीएल में 163 मैच खेले हैं। वह आईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ सबसे पहले जुड़े थे और कप्तानी भी की थी। इसके बाद ये स्टार गेदंबाज चार बार चैंपियन बन चुकी चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ा फिर केकेआर के लिए भी खेला। लेकिन उन्हें कभी भी पंजाब की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला।

हरभजन सिंह का आईपीएल करियर

अगर हरभजन सिंह के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 163 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 150 विकेट अपने नाम किए हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। इस खिलाड़ी ने अपने पूरे करियर में कई यादगार परफॉर्मेंस दिए। उनका इकॉनमी रेट इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा।

---विज्ञापन---

हरभजन सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

हरभजन सिंह पंजाब के जालंधर में जन्मे थे। उन्होंने अपने शानदार करियर के दौरान टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट में 417 विकेट और 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट लिए हैं। उनके नाम 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 25 विकेट भी दर्ज हैं।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Apr 21, 2023 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें