---विज्ञापन---

IPL 2023: विराट-गौतम विवाद पर हरभजन सिंह ने दिया ‘गंभीर’ बयान, कही दिल छू लेने वाली बात, देखें वीडियो

IPL 2023: आईपीएल 2023 में 1 मई को खेला गया 43वां मुकाबला लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इस मुकाबले में आरसीबी ने जीत दर्ज की। इस जीत से ज्यादा चर्चा लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटॉर और आरसीबी के पूर् कप्तान विराट कोहली की लड़ाई की रही। इस विवाद के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 2, 2023 15:14
Share :
Harbhajan Singh gave statement on Virat Kohli and Gautam Gambhir controversy
Harbhajan Singh gave statement on Virat Kohli and Gautam Gambhir controversy

IPL 2023: आईपीएल 2023 में 1 मई को खेला गया 43वां मुकाबला लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इस मुकाबले में आरसीबी ने जीत दर्ज की। इस जीत से ज्यादा चर्चा लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटॉर और आरसीबी के पूर् कप्तान विराट कोहली की लड़ाई की रही। इस विवाद के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत विराट, गंभीर और नवीन उल हक पर जुर्माना भी लगाया है। इस लड़ाई को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने ‘गंभीर’ बयान दिया है।

हरभजन सिंह ने क्या कहा?

हरभजन ने कहा कि ‘विराट और गंभीर के बीच जो कुछ भी हुआ वह क्रिकेट के लिए सही नहीं हैं। मैने श्रीसंत के लिए जो भी किया था, उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं।’ आपको बता दें कि हरभजन ने 2008 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ मारा था, जिसके लिए श्रीसंत पर लंबा प्रतिबंध लगा था। इसका जिक्र करते हुए हरभजन ने कहा कि 2008 में मेरे और श्रीसंत के बीच भी कुछ ऐसा ही हुआ था। आज 15 साल बाद भी मुझे यह सोचकर शर्म आती है क्योंकि ये सभी इशारे नहीं हैं।

---विज्ञापन---

हरभजन सिंह ने मानी अपनी गलती

श्रीसंत को थप्पड़ मारने की घटना पर हरभजन ने कहा कि ‘उस समय मुझे लगा कि जो हुआ सो हुआ, मैं सही था। लेकिन नहीं, मैंने जो किया वह गलत था।’ इस घटना के कुछ साल बाद, हरभजन और श्रीसंत 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के अभिन्न अंग थे। संयोग से गंभीर और कोहली दोनों उस टीम में भी थे। हरभजन ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि कोहली और गंभीर, जिनका आईपीएल में एक-दूसरे के प्रति शत्रुता का इतिहास रहा है, कई साल बाद भी वैसी ही भावनाएं रखें।

---विज्ञापन---

जो तस्वीर बनाई गई है, वह क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं

हरभजन सिंह ने अपने बयान में कहा कि ‘विराट कोहली, आप एक दिग्गज हैं। आपको इस तरह से किसी चीज़ में शामिल होने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन वह इतना जुनूनी खिलाड़ी है कि उसे लगा कि वह खेल में शामिल है और यह हो गया। लोग यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि क्या गलती कोहली की है, गंभीर की है या नवीन की है, लेकिन यह जो तस्वीर बनाई गई है, वह क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं है। आप दोनों इतने बड़े खिलाड़ी हैं, वे दोनों मेरे छोटे भाई हैं और इसी आजादी के साथ मैं कहता हूं कि इसका कोई फायदा नहीं है।

एक छोटा सा मामला था, वहीं सुलझा सकते थे

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैन पर कहा कि “मैं अपने एपिसोड को बार-बार ला रहा हूं, क्योंकि आज भी जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मुझे इसका बहुत मलाल है। मुझे यकीन है कि आप दोनों भी सोच रहे होंगे कि हम क्यों लड़ रहे थे। यह एक छोटा सा मामला था, हम इसे वहीं सुलझा सकते थे।’

दोनों भाई मिलकर अच्छा संदेश देंगे- हरभजन सिंह

हरभजन ने अपने बयान में कहा कि ‘हमें अच्छी यादें बनानी चाहिए। कृपया यह सब भूल जाइए, बस इस मामले को समाप्त कीजिए। एक-दूसरे से मिलें, एक-दूसरे को गले लगाएं, क्रिकेट आप सभी ने बनाया है, बच्चे आपको देख रहे हैं और खेल के राजदूत के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसका सही तरीके से प्रतिनिधित्व करें। इसलिए मुझे उम्मीद है कि मेरे दोनों भाई मिलकर अच्छा संदेश देंगे।’

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: May 02, 2023 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें