नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का अब तक का सफर रोलर कोस्टर राइड जैसा रहा है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने पांच मैच खेले हैं और उनमें से दो में हार मिली है। उनकी पहली हार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुई जबकि दूसरी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आई।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिछले संस्करण में अपनी कप्तानी और प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। शनिवार को उन्होंने संकट में चल रही टीम की जिम्मेदारी उठाई और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 66 रनों की दमदार पारी खेली। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर पॉल कॉलिंगवुड का बड़ा बयान सामने आया है। कॉलिंगवुड ने भारतीय ऑलराउंडर की प्रशंसा कर उन्हें रॉकस्टार बताया।
इंग्लैंड के कोच के रूप में मुझे सिरदर्द दिया
कॉलिंगवुड ने यह भी खुलासा किया कि इंग्लैंड के कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान पांड्या ने उन्हें काफी सिरदर्द दिया है। स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कोलिंगवुड ने कहा- वह किसी भी विपक्ष के लिए खतरा है। हार्दिक पांड्या सबसे मनोरंजक खिलाड़ियों में से एक है। वह एक रॉकस्टार है, जो सामने से नेतृत्व करता है। जब हम भारत के खिलाफ खेले थे तो उसने मुझे इंग्लैंड के कोच के रूप में सबसे बड़ा सिरदर्द दिया। वह कोई है जो अपने प्रदर्शन के साथ खेल के रंग को बदल सकता है।
When captain Hardik went 4⃣6⃣6⃣ 🔥🔥
---विज्ञापन---The @gujarat_titans skipper departs after a fine 66(50) 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/TtAH2CiXVI#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/nVwnpl9dyu
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि टीम के ज्यादातर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। शुभमन गिल 0, अभिनव मनोहर 3, विजय शंकर 10 और डेविड मिलर महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। ओपनर ऋद्धिमान साहा ने 37 गेंदों में 47 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 50 गेंदों में 2 चौके-4 छक्के ठोक 66 रन जड़े। जीटी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए।
Edited By