नई दिल्ली: आईपीएल के मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे इसमें रोमांच बढ़ता जा रहा है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर भी नए कीर्तिमान दर्ज करते जा रहे हैं। बटलर सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में सबसे तेज 3 हजार आईपीएल रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए।
मैच के बाद पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में जोस बटलर के शानदार प्रदर्शन के बाद प्रशंसा की। हरभजन का मानना है कि इंग्लैंड के कीपर-बल्लेबाज सबसे सही खिलाड़ी हैं क्योंकि वह सभी प्रकार की गेंदबाजी के खिलाफ माहिर हैं।
जोस बटलर की प्रशंसा करने के लिए शब्द कम पड़ गए
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव से बात करते हुए हरभजन ने कहा- “मेरे पास जोस बटलर की प्रशंसा करने के लिए शब्द कम पड़ गए। वह क्रिकेट की गेंद के प्रॉपर बैटर हैं। वह क्रीज का परफेक्शन के साथ उपयोग करते हैं, उनके पास अच्छी तकनीक है और गति और स्पिन के खिलाफ अच्छा फुटवर्क है। मेरे लिए वह इस समय विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ नंबर 1 बल्लेबाज हैं।”
चार मैचों में तीन में 50 से अधिक स्कोर
पिछले साल बटलर 863 रन बनाकर आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। आरआर स्टार इस सीजन में भी शानदार फॉर्म में हैं। वह पहले ही चार मैचों में तीन में 50 से अधिक स्कोर बना चुके हैं। वह इस सीजन में 204 रन जड़ चुके हैं। उन्होंने 86 मैचों में 150 की स्ट्राइक रेट से 40 की औसत से 3035 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने लीग में 5 शतक और 18 अर्धशतक भी लगाए हैं।