Thursday, September 28, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

IPL 2023 Final: दीपक चाहर ने धोनी के इस ‘खास प्लान’ पर फेरा पानी, फिर थाला ने खुद कर दिया शुभमन गिल का काम तमाम

IPL 2023 Final: कप्तान MS Dhoni ने खुद जिम्मेदारी उठाकर Shubman Gill को आउट करके ही दम लिया। इससे पहले Deepak Chahar ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया था।

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने गुजरात टाइटंस के सबसे खास बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। हालांकि गिल 3 रन पर ही आउट हो जाते, लेकिन दीपक चाहर से ये चांस मिस हो गया। हालांकि इसके बाद कप्तान एमएस ने खुद जिम्मेदारी उठाई और आखिरकार गिल को आउट करके ही दम लिया। इससे पहले धोनी ने गिल को आउट करने के लिए खास प्लान बनाया था।

दीपक चाहर ने छोड़ा कैच 

दरअसल, दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे की चौथी गेंद पर गिल ने फ्लिक कर बॉल को स्क्वेयर लेग के ऊपर से खेलने की कोशिश की, लेकिन स्क्वेयर लेग और शॉर्ट लेग के बीच में खड़े फील्डर दीपक चाहर ने हाथ में आया कैच छोड़ दिया। जैसे ही बॉल चाहर के पास गई उन्होंने इसे कैच करने की कोशिश की, लेकिन बॉल दोनों हाथों से छिटक कर जमीन में गिर गई। आमतौर पर अंपायर के बिलकुल नजदीक इस तरह फील्डर खड़ा नहीं होता, लेकिन धोनी जानते थे कि गिल इस तरफ शॉट जरूर लगाएंगे। इस तरह धोनी के इस खास प्लान पर दीपक चाहर ने पानी फेर दिया। इसके बाद चाहर से खुद साहा का कैच भी ड्रॉप हो गया। हालांकि ये थोड़ा मुश्किल था।

एमएस धोनी ने खुद उठाई जिम्मेदारी 

इसके बाद कप्तान एमएस धोनी ने खुद गिल को आउट करने की जिम्मेदारी उठाई। धोनी को ये मौका सातवें ओवर में मिला। रवींद्र जडेजा को खेलना थोड़ा मुश्किल हो रहा था। इस ओवर में एक भी चौका नहीं आया, ऐसे में गिल आखिरी बॉल पर आगे आकर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन जडेजा ने चतुराई भरी गेंद करते हुए गिल को बीट किया और जैसे ही वह आगे बढ़े, थाला एमएस धोनी ने एक झटके में स्टंप पर रखीं गिल्लियां बिखेर डालीं। गिल ने 20 गेंदों में 7 चौके ठोक कुल 39 रन बनाए। भले ही वह 3 रन पर आउट नहीं हुए, लेकिन धोनी ने इस अहम मुकाबले में एक बार फिर अपनी सूझबूझ का परिचय देकर साबित कर दिया कि वे दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर और कप्तान क्यों हैं।

फाइनल में सीएसके की खराब फील्डिंग ने फैंस को काफी निराश किया। लगातार मिस हो रहे चांस देखकर फैंस के चेहरे मुरझाने लगे, लेकिन धोनी ने जैसे ही गिल को आउट किया, सीएसके के फैंस खुशी से झूम उठे।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -