IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से ही टीम के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाते हैं और उन्हें सम्मान भी देते हैं। आईपीएल 2023 के फाइनल में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। खिताबी मुकाबला जीतने के बाद ट्रॉफी लेने के समय धोनी अकेले नहीं गए बल्कि अपने साथी अंबाती रायुडू और जडेजा को भी ले गए। इसे देखकर हर किसी का दिल खुश हो गया।
ट्रॉफी लेने के लिए रायुडू को किया आगे, खुद साइड खड़े रहे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी हमेशा अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं। जीत के बाद धोनी, जडेजा और अंबाती रायुडू के साथ ट्रॉफी लेने के लिए पहुंचे और उन्होंने ट्रॉफी रिसीव करने के लिए अंबाती रायुडू को आगे कर दिया। इसके अलावा दूसरी ओर मौजूदा रवींद्र जडेजा ने भी ट्रॉफी को हाथ लगाया। इस दौरान धोनी साइड में ही खड़े रहे। यह वीडियो आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के ज़रिए शेयर किया गया। जिस पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
#CHAMPION5 🦁💛pic.twitter.com/9mvGuDyiwa
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 29, 2023
---विज्ञापन---
धोनी ने ट्रॉफी को टीम को सौंपा
इसके बाद भी ग्रूप फोटो में धोनी साइड में ही खड़े रहे और ट्रॉफी को अपनी टीम के खिलाड़ियों को सौंप दिया। फिर चेन्नई के खिलाड़ियों ट्रॉफी पकड़कर पांचवीं बार चैंपियन बनने का इशारा किया।टीम के सभी खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। यहां तक धोनी की बेटी जीवा भी ट्रॉफी के साथ दिखीं, लेकिन धोनी नहीं। धोनी ने ट्रॉफी को पूरी तरह से टीम को सौंप दिया था। इसका वीडियो हर तरफ वायरल है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऐसे जीता मैच
मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन (96) और साहा (54) के अर्धशतकों की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। जवाब में जब सीएसके ने 4 रन बना लिए थे, तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद डक वर्थ लुईस के तहर सीएसके को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य मिला। इसके बाद नए स्कोर का पीछा करते हुए गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने अच्छी शुरुआत दिलाई। बाद में रहाणे और शिवम दूबे ने अच्छी पारियां खेली और आखिरी गेंद पर जडेजा ने जीत दिलाई।