---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘ये मेरे लिए पहला टेस्ट रन बनाने जैसा था’ दिल्ली कैपिटल्स की पहली जीत पर भावुक हुए सौरव गांगुली, कही ये बात

IPL 2023, DC vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की। ये दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट की पहली जीत थी ऐसे में इसे देखकर टीम के […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 21, 2023 13:01
Share :
IPL 2023 DC vs KKR Sourav Ganguly

IPL 2023, DC vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दिल्ली की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की। ये दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट की पहली जीत थी ऐसे में इसे देखकर टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली भावुक हो गए और उन्हें अपना पहला टेस्ट रन याद आ गया।

सौरव गांगुली ने कही ये बात

दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार पांच मैच हारने के बाद आखिरकार अपने खाते में दो अंक प्राप्त किए। इसके बाद सौरव गांगुली ने इसकी पहले टेस्ट रन के प्रेशर से तुलना की और कहा कि – ”मैं वहां डगआउट में बैठा था और सोच रहा था कि यह मेरा पहला टेस्ट रन होने जैसा है।” बता दें कि गांगुली ने जून 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने 131 रनों की शानदार पारी खेली थी।

---विज्ञापन---

बल्लेबाजों ने किया निराश

दिल्ली कैपिटल्स की जीत में जहां गेंदबाजी शानदार रही वहीं बल्लेबाजों ने फिर निराश किया। इस पर सौरव गांगुली ने कहा कि – ”आज हमारे साथ किस्मत थी। हमने इस सीजन से पहले भी अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन समस्या बल्लेबाजी है। हमें वापस जाने और अपने आप को देखने की जरूरत है। हमें यह देखने की जरूरत है कि बेहतर कैसे हो सकते हैं। स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। मुझे पता है कि हमने अच्छा नहीं खेला है और हमें बेहतर बल्लेबाजी करने का तरीका खोजने की जरूरत है।”

मैच का लेखा-जोखा

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम 20 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई। जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए।’प्लेयर ऑफ द मैच’ ईशांत शर्मा ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं 128 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।कप्तान डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 21, 2023 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें