---विज्ञापन---

IPL 2023: पांड्या की टीम में लौट आया 329 छक्के ठोकने वाला मैच विनर बल्लेबाज, कई गुना बढ़ गई गुजरात टाइटन्स की ताकत

IPL 2023: आईपीएल 2023 में जीत के साथ आगाज करने वाली गुजरात टाइटन्स की टीम के लिए गुड न्यूज है। मैच विनर खिलाड़ी डेविड मिलर गुजरात से जुड़ गए हैं। उन्होंने इस सीजन का पहला मैच मिस किया था, क्योंकि वह अपने देश दक्षिण अफ्रीका के लिए नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का अहम हिस्सा […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 4, 2023 11:59
Share :
IPL 2023 David Miller joins Gujarat Titans
IPL 2023 David Miller joins Gujarat Titans

IPL 2023: आईपीएल 2023 में जीत के साथ आगाज करने वाली गुजरात टाइटन्स की टीम के लिए गुड न्यूज है। मैच विनर खिलाड़ी डेविड मिलर गुजरात से जुड़ गए हैं। उन्होंने इस सीजन का पहला मैच मिस किया था, क्योंकि वह अपने देश दक्षिण अफ्रीका के लिए नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का अहम हिस्सा था। वनडे, टी20 और आईपीएल में कुल मिलाकर 329 छक्के ठोकने वाला ये तूफानी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात से जुड़ गया है।

कौन हैं डेविड मिलर, जिनके आने से मजबूत हुई गुजरात टाइटन्स

डेविड मिलर साउथ अफ्रीका से आते हैं। वह टी20 फॉर्मेट में सबसे शानदार बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। वह एक अच्छे फिनिशर और सिक्स हिटर हैं। डेविड मिलर के पास अकेले के दम पर मैच पलटने की जबरदस्त क्षमता है। 33 साल का ये खिलाड़ी इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहा है। मिलर को जानने वाले एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इस खिलाड़ी के आने से गुजरात की टीम की ताकत कई गुना बढ़ गई है।

और पढ़िए – IPL 2023: पूरे सीजन से बाहर होकर दुखी हैं केन विलियमसन, चोटिल होने के बाद दिया ये बयान

डेविड मिलर का पिछला सीजन खूब बल्ला चला था। उन्होंने गुजरात के लिए अकेले के दम पर कुछ मैच जिताए थे। टूर्नामेंट में मिलर ने 15 मैचों में 64.14 की औसत और 141.19 की स्ट्राइक-रेट से 449 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

और पढ़िए – IPL 2023 Points Table: विशाल जीत के बावजूद तीसरे स्थान पर आरसीबी, जानें पहले नंबर पर कौन-सी टीम मौजूद

डेविड मिलर का आईपीएल रिकॉर्ड

डेविड मिलर को आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है। वह 105 मैच खेल चुके हैं। 102 पारियों में मिलर ने 36.64 की औसत से 2455 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 137.69 की रहा है। वह इस लीग में अब तक 1 शतक और 12 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 113 छक्के और 169 चौके लगाए हैं।

12.5 करोड़ में बिक चुके हैं डेविड मिलर

आईपीएल के इतिहास में इस खिलाड़ी पर करोड़ों की बोली लग चुकी है। डेविड मिलर ने पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के लिए 2012 में आईपीएल डेब्यू किया था। 2013 में नाबाद शतक लगाने के बाद 2014 की मेगा नीलामी से पहले पंजाब ने उन्हें 12.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 03, 2023 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें