नई दिल्ली: विराट कोहली ने हैदराबाद में सेंचुरी क्या ठोकी, दुनिया दंग रह गई। इनमें वह दिग्गज भी शामिल थे, जिनका नाम कोहली ने शानदार पारी के बाद लिया। आईपीएल में छठा शतक और फाफ डु प्लेसिस के साथ सबसे ज्यादा आईपीएल रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाने के बाद कोहली ने एबी डिविलयर्स को याद कर कहा- ये बिल्कुल वैसा ही है, जैसा मैं एबी के साथ बल्लेबाजी करते हुए महसूस करता था। उन्हीं डिविलियर्स ने कोहली की धमाकेदार पारी पर रिएक्ट कर महफिल लूट ली।
बाइसेप्स के तीन इमोजी बनाकर कोहली की पावर बताई
कोहली की विराट पारी पर मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स ने ट्विटर पर लिखा- VIRAAAAAAAAAAAT, इसी के साथ उन्होंने बाइसेप्स के तीन इमोजी बनाकर कोहली की पावर बताई।
VIRAAAAAAAAAAAT💪💪💪
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 18, 2023
---विज्ञापन---
डिविलियर्स ने फाफ डु प्लेसिस की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा- फाफ की भी टॉप दस्तक। बढ़िया साझेदारी! यह टीम भूखी लग रही है। मैं उत्साहित हूं।
Top knock from Faf too. Great partnership! This team looks hungry. I’m excited
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 18, 2023
हेनरिक एक सुपर स्पेशल खिलाड़ी
डिविलियर्स के ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने पूरा मैच इत्मिनान और गहराई से देखा। इससे पहले उन्होंने एसआरएस के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की तारीफ कर कहा- हेनरिक एक सुपर स्पेशल खिलाड़ी हैं! मैंने उन्हें अब तक स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में देखा है।
Heinrich Klaassen is a super special player! One of the best players of spin I’ve ever seen.
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 18, 2023
हर्षल पटेल की स्पोर्ट्समैनशिप को पसंद करता हूं
वहीं जब आरसीबी के गेंदबाज क्लासेन के शतक के बाद ताली बजाते नजर आए तो डिविलयर्स ने उनकी खेलभावना की तारीफ की। एबी ने लिखा- क्लासेन को क्लैप देते हुए कहना है कि वेल प्ले किया। हर्षल पटेल की स्पोर्ट्समैनशिप को पसंद करता हूं। सारा खेल इसी का है!
Absolutely love Harshal Patel’s sportsmanship there. That’s what the game is all about! Giving Klaassen a clap to say well played👏
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 18, 2023
डिविलियर्स ने बनाए 5 हजार से ज्यादा रन
एबी डिविलियर्स आरसीबी के लिए 2008-2021 तक खेले। उन्होंने विराट के साथ कई धमाकेदार पारियां भी खेलीं। 184 मैचों में उन्होंने 39.71 की एवरेज और 151.69 की स्ट्राइक रेट से कुल 5162 रन बनाए। इसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने नवंबर 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।