---विज्ञापन---

IPL 2023: विराट कोहली का धमाका देख एबी डिविलियर्स दंग, ‘डोले’ दिखाकर लूट ली महफिल

नई दिल्ली: विराट कोहली ने हैदराबाद में सेंचुरी क्या ठोकी, दुनिया दंग रह गई। इनमें वह दिग्गज भी शामिल थे, जिनका नाम कोहली ने शानदार पारी के बाद लिया। आईपीएल में छठा शतक और फाफ डु प्लेसिस के साथ सबसे ज्यादा आईपीएल रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाने के बाद कोहली ने एबी डिविलयर्स को […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 19, 2023 17:08
Share :
SRH vs RCB Virat Kohli ab de villiers
SRH vs RCB Virat Kohli ab de villiers

नई दिल्ली: विराट कोहली ने हैदराबाद में सेंचुरी क्या ठोकी, दुनिया दंग रह गई। इनमें वह दिग्गज भी शामिल थे, जिनका नाम कोहली ने शानदार पारी के बाद लिया। आईपीएल में छठा शतक और फाफ डु प्लेसिस के साथ सबसे ज्यादा आईपीएल रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाने के बाद कोहली ने एबी डिविलयर्स को याद कर कहा- ये बिल्कुल वैसा ही है, जैसा मैं एबी के साथ बल्लेबाजी करते हुए महसूस करता था। उन्हीं डिविलियर्स ने कोहली की धमाकेदार पारी पर रिएक्ट कर महफिल लूट ली।

बाइसेप्स के तीन इमोजी बनाकर कोहली की पावर बताई

कोहली की विराट पारी पर मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स ने ट्विटर पर लिखा- VIRAAAAAAAAAAAT, इसी के साथ उन्होंने बाइसेप्स के तीन इमोजी बनाकर कोहली की पावर बताई।

---विज्ञापन---

डिविलियर्स ने फाफ डु प्लेसिस की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा- फाफ की भी टॉप दस्तक। बढ़िया साझेदारी! यह टीम भूखी लग रही है। मैं उत्साहित हूं।

हेनरिक एक सुपर स्पेशल खिलाड़ी

डिविलियर्स के ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने पूरा मैच इत्मिनान और गहराई से देखा। इससे पहले उन्होंने एसआरएस के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की तारीफ कर कहा- हेनरिक एक सुपर स्पेशल खिलाड़ी हैं! मैंने उन्हें अब तक स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में देखा है।

हर्षल पटेल की स्पोर्ट्समैनशिप को पसंद करता हूं

वहीं जब आरसीबी के गेंदबाज क्लासेन के शतक के बाद ताली बजाते नजर आए तो डिविलयर्स ने उनकी खेलभावना की तारीफ की। एबी ने लिखा- क्लासेन को क्लैप देते हुए कहना है कि वेल प्ले किया। हर्षल पटेल की स्पोर्ट्समैनशिप को पसंद करता हूं। सारा खेल इसी का है!

डिविलियर्स ने बनाए 5 हजार से ज्यादा रन 

एबी डिविलियर्स आरसीबी के लिए 2008-2021 तक खेले। उन्होंने विराट के साथ कई धमाकेदार पारियां भी खेलीं। 184 मैचों में उन्होंने 39.71 की एवरेज और 151.69 की स्ट्राइक रेट से कुल 5162 रन बनाए। इसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने नवंबर 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: May 19, 2023 05:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें