ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए रोहित शर्मा की सेना अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई है। यह मुकाबला काफी हाईवोल्टेज होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए सिर्फ भारत के फैंस नहीं, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इंतजार किया करते हैं। आखिरकार वो पल आ गया है, जब लोगों को सबसे रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा।
रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
यह मैच 14 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर फैंस से लेकर बीसीसीआई और आईसीसी ने भी खास तैयारियां कर रखी है। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मुकाबले को देखने के लिए अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और सचिन शामिल भी शामिल होने वाले हैं। वहीं, अपनी आवाज से लोगों के रूह कंपा देने वाले सिंगर अरिजीत सिंह भी स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:- AUS vs SA: कंगारू टीम ने बल्लेबाजी के लिए अफ्रीका को दिया न्योता, हाईवोल्टेज होने वाला है मुकाबला, देखें Playing 11