India vs West Indies: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज फिलहाल 1-2 से चल रही है। विंडीज टीम शुरुआती दो मुकाबले जीत चुकी है तो तीसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की थी। अब सीरीज के आखिरी दो मुकाबले 12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे। लेकिन खास बात यह है कि यह दोनों मुकाबले वेस्टइंडीज में नहीं खेले जाएंगे।
फ्लोरिडा (USA) में होंगे दोनों मुकाबले
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले आखिरी दोनों टी-20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाएंगे। दरअसल, इससे पहले भी जब पिछली बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था, तब तो टी-20 मुकाबले वेस्टइंडीज के बजाए अमेरिका में ही खेले थे। ऐसा अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य भी किया गया है। चौथा मुकाबला 12 अगस्त को और पांचवां मुकाबला 13 अगस्त को खेला जाएगा।
पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद में हुआ था जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला गयाना में खेला गया था। अब दो मुकाबले फ्लोरिडा में होंगे। इसके अलावा बारिश भी एक वजह हो सकती है। बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा हो गया था।
वनडे और टेस्ट सीरीज जीत चुकी है इंडिया
बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया वनडे और टेस्ट सीरीज जीत चुकी है। वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। जबकि टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 से जीत मिली थी। फिलहाल टी-20 सीरीज में दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी हैं।
ये भी देखें: World Cup की टिकट कब, कहां, कैसे मिलेगी? हो गया तारीखों का ऐलान! जानिए कैसे खरीद पाएंगे मैच की टिकट?