---विज्ञापन---

IND vs SA: भारत को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, स्टार खिलाड़ी भी नहीं खेलेगा ODI

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टेस्ट से बाहर जाना पड़ा है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 16, 2023 10:42
Share :
India vs South Africa mohammad shami ruled out deepak chahar withdrawn
Image Credit- News 24

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। शमी ने विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से खूब कहर ढ़ाया था, लेकिन अब टेस्ट सीरीज से स्टार खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में शमी के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। इसके अलावा स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। भारत को एक साथ दो बड़े झटके लगे हैं। बीसीसीआई ने खुद यह अपडेट दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: फिर बदल गया टीम इंडिया का Head Coach! स्टार बल्लेबाज को मिली ये जिम्मेदारी

शमी अभी भी नहीं है फिट

दीपक चाहर ने बीसीसीआई को सूचित करते हुए बताया कि फैमिली में मेडिकल दिक्कत के कारण वह साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सकेंगे। ऐसे में उनकी जगह आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा मोहम्मद शमी अभी तक फिट नहीं हो सके हैं, इसके कारण से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाएंगे। शमी टखने की चोट से जुझ रहे हैं। वह विश्व कप खेलने के दौरान ही चोटिल हो गए थे। फिलहाल वह इसका इलाज करा रहे हैं, बताया जा रहा था कि टेस्ट सीरीज से पहले शमी ठीक हो जाएंगे, लेकिन वह अभी तक फिट नहीं हो सके हैं।   

---विज्ञापन---

26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। शमी इन दोनों ही मैचों से बाहर हो गए हैं। शमी की जगह कौन खेलेगा अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Dec 16, 2023 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें