India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले सेंचुरियन टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले फैंस के लिए बुरी खबर आई है। सेंचुरियन टेस्ट मैच के लिए डेढ़ बजे ही टॉस होने वाला था, लेकिन टॉस में देरी हो चुकी है। बीसीसीआई ने खुद इस बात की जानकारी दी है। अब यह मैच देरी से शुरू होने वाला है। ऐसे में फैंस को मैच देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे ही शुरू होने वाला था, लेकिन अब मैच देरी से शुरू होने वाला है। चलिए आपको बताते हैं इसका क्या कारण है।
ये भी पढ़ें:- IND Vs SA: सेंचुरियन टेस्ट को लेकर बुरी खबर! मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन रद्द
The toss and start of the 1st Test between South Africa and India have been delayed due to wet patches on the outfield.
Further inspection at 10:00 AM (1.30 PM IST)#SAvIND
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) December 26, 2023
टॉस में क्यों हुई देरी
सेंचुरियन टेस्ट पर बारिश का संकट मंडरा रहा है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में बारिश के आसार पहले से ही लगाए जा रहे थे, हालांकि अभी बारिश तो नहीं हो रही है, लेकिन वेट आउटफील्ड के कारण टॉस में देरी हो गई है। बीसीसीआई ने बताया कि अब डेढ़ बजे इंस्पेक्शन किया जाएगा कि कब टॉस होना है और मुकाबला कब शुरू होगा। बीते दिन भी वेट आउटफील्ड के कारण टीम इंडिया की प्रैक्टिस अधुरी ही हो सकी थी। अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 1:45 में टॉस और 2 बजे मुकाबला शुरू होने वाला है।
UPDATE from SuperSport Park, Centurion
Toss to take place at 10.15 AM Local Time (01.45 PM IST)
Start of Play at 10.30 AM Local Time (02.00 PM IST)#TeamIndia | #SAvIND
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023
भारत के पास इतिहास रचने का मौका
भारत आज तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। ऐसे में भारत के पास टेस्ट में इतिहास रचने का इससे सुनहरा अवसर नहीं हो सकता है। टीम इंडिया पूरी कोशिश करेगी कि रोहित शर्मा की कप्तानी इस सीरीज को अपने नाम किया जाए। साल 2025 में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। अगर भारत अफ्रीकी टीम को दोनों टेस्ट मैच हराने में सफल रहता है, तो भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन के लिए मजबूत दावेदारी पेश करेगा।
https://youtu.be/RS_EqOn1LgQ?feature=shared