---विज्ञापन---

IND vs SA: सूर्यकुमार ने साउथ अफ्रीका में की हाथ रिक्शे की सवारी, मार्कराम के साथ खेला ‘Rock Paper Scissors’

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहले मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव ने तांगे की सवारी की है। बीसीसीआई ने खुद इसका वीडियो शेयर किया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 10, 2023 11:28
Share :
India vs South Africa 1st T20 Suryakumar and Aiden Markram hand rickshaw ride
Image Credit- News 24

India vs South Africa 1st T20: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आगाज होने वाला है। आज यानी 10 दिसंबर को 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू हो जाएगा। अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले यह सीरीज काफी अहम होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराने के बाद भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर से कप्तानी सौंपी गई है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या सूर्या एक बार फिर से अपनी कप्तानी का लोहा मनवा सकेंगे। इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका से एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ऐडेन मारक्रम हाथ रिक्शे की सवारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- INDU 19 vs PAKU 19 Toss Report: पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत को मिला पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण, प्लेइंग XI

काफी मस्ती करते दिखे दोनों कप्तान

सूर्या अपनी सेना के साथ साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहले मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों ही टीम के कप्तान काफी कूल अंदाज में दिख रहे हैं और हाथ रिक्शे की सवारी भी कर रहे हैं। हाथ रिक्शा चलाने वाला आदमी अनोखे अंदाज में डांस करके दोनों कप्तानों को रोमांचित कर रहे हैं। इसके अलावा सूर्या और मार्कराम ने ‘Rock Paper Scissors’ खेल भी खेला है। दोनों कप्तान काफी मस्ती करते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK U19 Asia Cup Live: भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ महामुकाबला, भारतीय टीम कर रही बल्लेबाजी, यहां पढ़ें तमाम अपडेट्स…

टीम इंडिया को बदलना होगा रिकॉर्ड

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच डरबन में होने वाला है, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब है। टीम इंडिया इस मैदान पर कुल 14 मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन सिर्फ 3 को ही अपनी झोली में डाल सकी है। इससे साफ है कि यह मैदान भारत को नहीं भाता है, लेकिन आज रिकॉर्ड बदलने की जरूरत है। आज साउथ अफ्रीका को हराकर भारत 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के लिए उतरेगी। इसके साथ ही आज टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन पर भी ध्यान होगा कि आज किन-किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलता है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Dec 10, 2023 11:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.