India vs Pakistan U19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप 2023 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। अक्सर भारत और पाकिस्तान के बीच जब-जब मैच होता है, तो मैदान से लेकर बाहर तक गरमा-गरमी देखने को मिलती है। ऐसा ही कुछ आज के मैच में देखने को मिला है।
ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाज को मुक्का ही मार देगा। मैच के दौरान हुई इस घटना की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वारयल हो रही है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी गेंदबाज को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- SA vs IND: टी20 सीरीज से बाहर हो सकता है बड़ा खिलाड़ी, सामने आया ताजा अपडेट
कैमरे में कैद हुई मोहम्मद जीशान की हरकत
दरअसल जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब ओवर करने आए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद जीशान ने भारतीय बल्लेबाज रुद्र पटेल को आउट किया। रुद्र को आउट करने के बाद मोहम्मद जीशान ने दो बार उनकी तरफ ऐसा एक्शन किया, जिससे सामने वाला कोई भी बल्लेबाज लड़ सकता था।
https://twitter.com/HassanAbbasian/status/1733745131348529398
लेकिन रुद्र पटेल ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। जीशान ने रुद्र के बिल्कुल नजदीक आकर ये मुक्का मारने वाला एक्शन किया। अब ये तस्वीरें सामने आने के बाद यूजर्स पाकिस्तानी गेंदबाज की हरकत पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया
अंडर-19 एशिया कप का ये मैच दुबई में खेला गया। जिसको पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए थे। जिसको पाकिस्तान ने 47 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अजान ने शानदार शतक जड़ा।
अजान ने 130 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली। इसके अलावा साद ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। साद ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा कोई दूसरा गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हुआ।