---विज्ञापन---

IND vs IRE: बिना हेड कोच के ही आयरलैंड का दौरा करेगी भारतीय टीम, ‘यॉर्कर किंग’ की वापसी पर होगी निगाहें

IND vs IRE: वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को आयरलैंड दौरे पर जाना है। इस दौरान टीम तीन टी20 मुकाबलों में भाग लेगी। 18 अगस्त से शुरू होने वाली इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम 15 अगस्त 2023 को रवाना होने वाली है। इस दौरे पर जहां स्टार […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 12, 2023 07:30
Share :
IND vs IRE Jasprit Bumrah

IND vs IRE: वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को आयरलैंड दौरे पर जाना है। इस दौरान टीम तीन टी20 मुकाबलों में भाग लेगी। 18 अगस्त से शुरू होने वाली इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम 15 अगस्त 2023 को रवाना होने वाली है। इस दौरे पर जहां स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है वहीं भारतीय टीम लंबे समय बाद बिना हेड कोच के मैदान में उतरेगी।

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और अधिकांश कोचिंग स्टाफ वेस्टइंडीज और भारत के बीच चल रही T20I श्रृंखला के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं। ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण को तीन मैचों की श्रृंखला के लिए आयरलैंड की यात्रा के दौरान टीम इंडिया के साथ जाने की उम्मीद थी। हालांकि ऐसा नहीं होने वाला है।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट में किया गया दावा

दरअसल क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वीवीएस लक्ष्मण, जो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं, बुमराह की अगुवाई वाली युवा दिखने वाली भारतीय टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे। इसके बजाय, सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले जैसे अन्य नाम सामने आए हैं, जिनके भारत के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होने की संभावना है।

जसप्रीत बुमराह की वापसी पर होगी निगाहें

आयरलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने हाल ही में टीम का ऐलान किया था। जिसमें अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। बुमराह पिछले काफी समय से चयन की दौड़ से बाहर हैं। 29 वर्षीय खिलाड़ी को 2022 में पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ और वह एशिया कप 2022, टी20 विश्व कप 2022, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण जैसे अधिकांश टूर्नामेंटों से चूक गए।

---विज्ञापन---

ऐसे में एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले बुमराह का वापस आना टीम के लिए एक अच्छी खबर है। इस सीरीज में उन पर फोकस रहने वाला है। अगर यॉर्कर किंग अपनी पुरानी लय में नजर आ पाते हैं तो ये टीम के लिए विश्वकप की तैयारियों में एक बड़ा बूस्ट होगा।

आयरलैंड दौरे के लिए भारत की टीम: जसप्रीत बुमराह (C), रुतुराज गायकवाड़ (VC), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई , प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 12, 2023 07:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें