---विज्ञापन---

Ishan Kishan को लेकर पूर्व दिग्गज ने जताई चिंता, आखिर कब मैदान में दिखेगा विकेटकीपर?

Aakash Chopra on Ishan Kishan: ईशान किशन लंबे समय से टीम से बाहर हैं जिसको लेकर अब आकाश चोपड़ा ने चिंता जाहिर की है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Feb 8, 2024 13:13
Share :
BCCI Angry Indian Cricketers Ishan Kishan Hardik Pandya Yuzvendra Chahal Deepak Chahar Full Video
BCCI Angry Indian Cricketers Ishan Kishan Hardik Pandya Yuzvendra Chahal Deepak Chahar (Image- X)

Aakash Chopra on Ishan Kishan: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल लही है। इस सीरीज के लिए भी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में नहीं चुना गया है। जिसके बाद अब ईशान किशन को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने चिंता जाहिर की है। दरअसल लंबे समय से ईशान किशन क्रिकेट मैदान से दूर हैं न तो वे टीम इंडिया में खेले और न ही घरेलू क्रिकेट में ईशान को खेलते हुए देखा गया है। ईशान अचानक से ऐसे गायब हुए हैं जो फैंस को काफी कुछ सोचने पर मजबूर कर रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई दिसंबर 2023 में टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद से ईशान टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

आकाश चोपड़ा को हुई ईशान की चिंता

ईशान किशन को साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन मानसिक थकान के चलते विकेटकीपर ने अपना नाम इस सीरीज से वापस ले लिया था। तब से ईशान किशन गायब दिख रहे हैं। जिसके बाद अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ईशान किशन को क्रिकेट से ब्रेक पर गए हुए काफी समय हो गया है। उन्होंने काफी समय से क्रिकेट नहीं खेला है। मुझे उम्मीद हैं कि ईशान ठीक हो और वो जहां भी है खुश हो।

रणजी ट्रॉफी में भी नहीं खेले ईशान

टीम इंडिया के ब्रेक लेने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड ने ईशान किशन को रणजी ट्रॉफी में खेलने की सलाह दी थी। लेकिन इसके बाद भी ईशान किशन रणजी ट्रॉफी खेलने नहीं पहुंचे थे। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि ईशान किशन का ज्यादा फोकस फ्रेंचाइजी क्रिकेट की तरफ है और उन्होंने टीम में अनुशासनहीनता की है। जिसके चलते बीसीसीआई ने उनको टीम से बाहर करके सजा दी है। इन सभी रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा था कि ये सभी खबरें झूठी है। ईशान किशन ने टीम में कोई अनुशासनहीनता नहीं की है। बल्कि मानसिक थकान के चलते उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक मांगा था।

क्रिकेट से ब्रेक पर जाने से पहले ईशान किशन काफी शानदार फॉर्म में थे लेकिन अचानक से ब्रेक पर जाकर उनके करियर पर भी कई सवाल उठने लगे थे। सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा भी हुई। कई यूजर्स ने तो ये तक कह दिया था कि ईशान किशन ने क्रिकेट से ब्रेक लेकर अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मार ली। जिसके चलते अब उनकी टीम से लंबे समय तक छुट्टी हो सकती है। हालांकि अब ईशान किशन ने हार्दिक पांड्या के साथ प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। जो फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।

ये भी पढ़ें:- MS Dhoni के बैट पर लगा बचपन के दोस्त की शॉप का स्टीकर, ‘माही’ का याराना देख फैंस खुश

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: नंबर 1 गेंदबाज बनने के बाद भी खुश नहीं है बुमराह, गेंदबाज के पोस्ट से मची खलबली

 

First published on: Feb 08, 2024 01:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें