---विज्ञापन---

IND vs ENG: सरफराज खान की टीम इंडिया में एंट्री से खुश हुए फैंस, सोशल मीडिया पर वायरल रिएक्शन

India vs England 2nd Test: सरफराज खान की दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में हुई एंट्री। फैंस के खिल उठे चेहरे।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 29, 2024 18:01
Share :
SARFRAZ KHAN entry team india squad fans reaction
सरफराज की टीम इंडिया में एंट्री से फैंस खुश Image Credit: News 24

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं। जिसके बाद टीम में तीन खिलाड़ियों की एंट्री हुई है।

जिसमें सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार शामिल हैं। सरफराज खान को लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में जगह मिली है। जिसके बाद अब फैंस भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। सरफराज की टीम इंडिया में एंट्री के बाद सोशल मीडिया पर अब फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

सरफराज की एंट्री से खुश हुए फैंस

पिछले काफी समय से सरफराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद भी उनको टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जा रहा था। इसको लेकर कई बार सोशल मीडिया पर फैंस अपनी भड़ास भी निकाल चुके हैं। अब फाइनली सरफराज खान को टेस्ट टीम इंडिया में जगह मिल गई है। जिसके बाद फैंस के चेहरे भी खिल उठे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक फैन ने कमेंट करके लिखा आखिरकार सरफराज खान भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हो गए। उसके लिए खुशी की बात है, उम्मीद है कि वह अच्छा करेगा। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा सरफराज खान अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की टीम का हिस्सा हैं। उन्हें टीम इंडिया में देखकर बहुत खुशी हुई।’ उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और घरेलू क्रिकेट में ढेर सारे रन अब रंग ला रहे हैं।

---विज्ञापन---

दूसरे टेस्ट से बाहर हुए जडेजा और केएल राहुल

हैदराबाद टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था। दूसरी पारी में जब रवींद्र जडेजा रन आउट हुए थे उनको थोड़ा दिक्कत में देखा गया था। रन आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा थोड़े लंगड़ाते हुए दिखाई दिए थे। जिसके बाद फैंस थोड़े सहमे हुए थे। जिसके बाद अब जडेजा दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल को भी पहले टेस्ट मैच के दौरान थोड़ी इंजरी हुई थी, अब केएल राहुल भी बाहर हो गए हैं।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले ही दो टेस्ट मैचों से बाहर हैं अब दो और खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम इंडिया की मुश्किलें थोड़ी बढ़ने लगी हैं। जडेजा और केएल राहुल दोनों ही कमाल की फॉर्म में थे। हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सरफराज खान की लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में एंट्री, खतरे में पड़ी 2 खिलाड़ियों की जगह

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: भारत को लगा डबल झटका, जडेजा और राहुल हुए टीम से बाहर

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 29, 2024 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें