---विज्ञापन---

क्रिकेट

2, 10, 23, 22, 10, 12, 8 , पिछली 7 पारियों का रिकॉर्ड, बल्ला चल नहीं रहा, रन बन नहीं रहे, इंडिया परेशान

India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक वक्त टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन अब फिलहाल टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है, क्योंकि 145 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 45 रन पर चार विकेट गिर चुके हैं, इंडिया को दोनों ओपनर कप्तान केएल राहुल और […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: Dec 24, 2022 19:19
india vs bangladesh kl rahul
india vs bangladesh kl rahul

India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक वक्त टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन अब फिलहाल टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है, क्योंकि 145 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 45 रन पर चार विकेट गिर चुके हैं, इंडिया को दोनों ओपनर कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल वापस लौट चुके हैं। केएल राहुल का खराब फॉर्म अब टीम इंडिया की परेशानी बनता जा रहा है।

7 पारियों में 30 रन की पारी भी नहीं निकली

केएल राहुल का खराब फॉर्म अब टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है, क्योंकि पिछली सात पारियों में उनके बल्ले से 30 रन की पारी भी नहीं निकली है। बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 10 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी राहुल का फ्लॉप शो जारी रहा, दूसरी पारी में केएल 2 रन बनाकर शाकिब अल हसन का शिकार बन गए।

---विज्ञापन---

रनों के लिए तरसे राहुल

एक तरफ राहुल टीम इंडिया के कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, दूसरी तरफ उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे, जिससे टीम इंडिया पर वह बोझ बनते जा रहे हैं, पिछली सात पारियों में उनके बल्ले से सबसे बड़ी पारी 23 रन की निकली है, जिससे उनके खराब फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है। यानि इस वक्त केएल राहुल रनों के लिए तरस रहे हैं।

केएल राहुल ने पिछली सात पारियों में 2, 10, 23, 22, 10, 12, 8 रनों की पारी खेली है, यानि उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं निकला। वहीं दूसरे टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप होने की वजह से टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है, ऐसे में राहुल को जल्द से जल्द फॉर्म में आना होगा।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Dec 24, 2022 07:01 PM
संबंधित खबरें