India vs Bangladesh Colombo live Weather update: एशिया कप 2023 के अंतिम सुपर फोर मैच में टीम इंडिया शुक्रवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगी। इस मैच के नतीजे से हालांकि कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन फैंस चाहेंगे की वे पूरे मैच का आनंद जरूर लें। मैच का कोई नतीजा नहीं निकलने से दोनों टीमें अगले महीने होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप से पहले आखिरी बार अपनी बेंच स्ट्रेंथ का परीक्षण कर सकती हैं।
Colombo Live Weather Update: कैसा है कोलंबो का मौसम?
हालांकि, मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है जैसा कि एशिया कप के श्रीलंकाई चरण में हर मुकाबले में देखने को मिला है। कोलंबो में इस समय पूरा खेल असंभव लग रहा है और रविवार के फाइनल से पहले बारिश की आशंका है।
एक्यूवेदर के मुताबिक, आज के खेल के दौरान आंधी-तूफान आने की संभावना है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से पूर्वानुमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पूरे खेल के दौरान काले बादलों के साथ तेज बारिश होने की 60 प्रतिशत संभावना है।
बारिश के चलते रद्द हुआ मैच तो क्या होगा असर?
कोलंबो में खेले जाने वाला मैच अगर बारिश के चलते रद्द भी हो जाता है तो भी इससे एशिया कप के फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। मैच कैंसिल होने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा। इसके बावजूद बांग्लादेश के खाते में केवल 1 अंक रहेगा जिससे वह क्वालिफाई नहीं कर पाएगी। वहीं भारत के 5 प्वाइंट हो जाएंगे और वे फाइनल में और भी मजबूती के साथ उतरेंगे।