India vs Australia ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। बीसीसीआई ने पहले दो वनडे के लिए और आखिरी मैच के लिए दो अलग-अलग टीम घोषित की है। जिसमें कई ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिनकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। इनके चयन से फैंस समेत एक्सपर्ट्स भी काफी हैरान हैं।
1. ऋतुराज गायकवाड़
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ वनडे वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन फिर भी विश्वकप से पहले खेली जाने वाली इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए उनका चयन किया गया है। गायकवाड़ के चयन ने सभी को हैरान कर दिया है क्योंकि वे लंबे समय से भारत की वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। उनके सिलेक्शन के पीछे ये वजह हो सकती है कि एशियन गेम्स के पहले युवा प्लेयर की थोड़ी प्रेक्टिस हो जाए।
2. प्रसिद्ध कृष्णा
चोट के बाद वापसी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन फिर भी उनका सिलेक्शन किया गया है। बुमराह, शमी, सिराज जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में कृष्णा का खेलना मुश्किल है ऐसे में उनका चयन कई सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि मैनेजमेंट उन्हें रिजर्व गेंदबाज के रुप में विश्वकप के लिए रखना चाह रहा होगा शायद इसीलिए उनका चयन किया गया है। लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें मौका मिलता है या नहीं।
3. रविचंद्रन अश्विन
भारतीय स्क्वॉड का जब चयन हुआ तो सबसे हैरान करने वाला नाम रविचंद्रन अश्विन का था। अनुभवी गेंदबाज टेस्ट तो लगातार खेल रहे हैं लेकिन वनडे से वे लंबे समय से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 में खेला था। ऐसे में वे लगभग 20 महीने बाद टीम में वापस आए हैं। अश्निन वर्ल्ड कप की टीम का भी हिस्सा नहीं है। हालांकि अक्षर पटेल की चोट ने मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में टीम अश्विन या फिर वाशिंगटन सुंदर में से एक को उनकी जगह शामिल करने के प्लान में हैं।