---विज्ञापन---

IND vs AUS: अगर टाई हुआ फाइनल मुकाबला तब कैसे होगा मैच विजेता का चुनाव? नहीं पता, तो यहां है जवाब

आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए खास कुछ खास नियम बनाए हैं। फाइनल मुकाबला यदि टाई हुआ तो मैच विजेता का निर्णय सुपर ओवर के जरिए निकाला जाएगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 18, 2023 13:29
Share :
India vs Australia Final ODI World Cup 2023
टाई हुआ मैच तो कैसे निकलेगा परिणाम? (ANI)

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम तैयार है। दोनों टीमों के बीच यह जंग अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के दौरान मौसम पर किसी का जोर नहीं होता है। कुछ मुकाबलों में बारिश खलल भी डाल चुकी है। ऐसे में अगर फाइनल मुकाबले में भी बारिश दस्तक देती है तो मैच का रिजल्ट कैसे निकाला जाएगा? तो इसका जवाब हम लेकर आए हैं।

नॉक आउट मुकाबलों के लिए बोर्ड ने पहले से ही रिजर्व डे रखा हुआ है। यानि मैच के दौरान बारिश होता है तो परिणाम अगले दिन निकाला जाएगा। अब फैंस के जेहन में यह सवाल आ रहा होगा कि अगर अगले दिन भी बारिश जारी रहती तो फिर मैच कर परिणाम क्या होगा? तो ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- World Cup 2023: कौन बनेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट? ICC ने वोटिंग लाइन खोलकर मांगी फैंस की राय

मैच टाई होने पर आईसीसी का विशेष नियम होगा लागू:

वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला तो याद ही होगा। इंग्लैंड की टीम बाउंड्री काउंट के जरिए विनर बनी थी। इसके बाद क्रिकेट जगत में जमकर भूचाल देखने को मिला था।

हालांकि इस बार यह नियम देखने को नहीं मिलेगा। आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए खास कुछ खास नियम बनाए हैं। फाइनल मुकाबला यदि टाई हुआ तो मैच विजेता का निर्णय सुपर ओवर के जरिए निकाला जाएगा।

सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर रहता है तो फिर से सुपर ओवर कराया जाएगा। यह तबतक चलता रहेगा, जबतक मैच विजेता का निर्णय निकल नहीं जाता है। वहीं किसी कारणवश सुपर ओवर नहीं संपन्न हो पाता है तो इस स्थिति में भी दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 18, 2023 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें