---विज्ञापन---

IND-AFG: अरुण जेटली मैदान पर होगी चौके-छक्कों की बारिश, देखें क्या कहती है मैदान की पिच रिपोर्ट

ODI World Cup 2023: भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच कल विश्व कप का मुकाबला खेला जाएगा। चलिए आपको बताते हैं दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 11, 2023 07:14
Share :
india vs afghanistan match tomorrow in Arun Jaitley Cricket see pitch report
भारत बनाम अफगानिस्तान।

IND vs AFG: आईसीसी विश्व कप में भारत अपना दूसरा मुकाबला कल यानी 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है। भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत चुका है। ऐसे में कल अफगानिस्तान को भी हराकर भारत इस विश्व कप में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने की सोच से उतरेगी।

अफगानिस्तान इस मैच में भारत को हराकर जीत का खाता खोलने के लिए सोचेगी। अफगानिस्तान अभी तक भारत से एक भी मैच नहीं जीत सका है। यह मैच विराट कोहली के घर पर यानी दिल्ली में होने वाला है। ऐसे में कोहली पर फैंस का खास ध्यान रहेगा। वहीं, फैंस की नजर कोहली और नवीन उल हक के बीच बैटल पर भी होगी। चलिए आपको बताते हैं अरुण जेटली स्टेडियम का पिच रिपोर्ट।

---विज्ञापन---

पहले बल्लेबाजी करने में फायदा

अरुण जेटली स्टेडियम अपनी अनुकूल परिस्थितियों के लिए जाना जाता है, जो बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल है। ऐसे में दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आगे आ सकती है। इस पिच की सूखी सतह और छोटी सीमाएं है, इसके कारण से यहां काफी अधिक स्कोर बनाए जाते हैं। ऐसे में इस मैच में छक्के-चौके की बरसात देखने को मिल सकती है। बता दें कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच की शुष्क प्रकृति से भी स्पिनरों को फायदा हो सकता है। ऐसे में भारत दूसरी पारी में गेंदबाजी करती है, तो स्पिनर्स को फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: भारतीय टीम को बड़ा झटका, गिल के बाद रोहित भी चोट के कारण हो सकते हैं बाहर!

---विज्ञापन---

बड़े स्कोर का ग्राउंड

अरुण जेटली स्टेडियम में हुए हालिया मैच में, दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका के खिलाफ 428 रनों का उल्लेखनीय स्कोर हासिल करने में सफल रहा। यह बल्लेबाजों के लिए पिच है। इसके कारण से जवाब में श्रीलंका ने 326 रन बनाए लेकिन आखिरकार 102 रनों से मैच हार गई। पिच की इन स्थितियों को देखते हुए, टॉस जीतने वाली टीमों के लिए पहले बल्लेबाजी करना एक आम रणनीति है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 10, 2023 09:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें