---विज्ञापन---

IND W vs IRE W: हरमनप्रीत कौर ने गढ़ा एक और कीर्तिमान, बन गईं ऐसा करने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज

नई दिल्ली: टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही हैं। सोमवार को वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप के तहत आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में हरमनप्रीत ने एक और कीर्तिमान गढ़ा। वह वुमंस T20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 20, 2023 22:21
Share :
IND W vs IRE W Harmanpreet Kaur Record
IND W vs IRE W Harmanpreet Kaur Record

नई दिल्ली: टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही हैं। सोमवार को वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप के तहत आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में हरमनप्रीत ने एक और कीर्तिमान गढ़ा। वह वुमंस T20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की चौथी महिला क्रिकेटर

हालांकि वह इस मैच में महज 13 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन उन्होंने इसके साथ बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। हरमनप्रीत के नाम 150 T20i मैचों में 3006 रन हो गए हैं। वह महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की चौथी क्रिकेटर भी बन गईं। खास बात यह है कि हरमनप्रीत ऐसी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी हैं, जिन्होंने महिला T-20i में शतक जड़ा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Women’s T20 WC, IND vs IRE: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी की एंट्री

सूजी बेट्स के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सूजी बेट्स के नाम दर्ज है। वह अब तक 143 मैचों में 3820 रन ठोक चुकी हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं, जिनके नाम 130 मैचों में 3346 रन दर्ज हैं। तीसरे स्थान पर काबिज वेस्ट इंडीज की बल्लेबाज स्टेफिन टेलर के नाम 113 मुकाबलों में 3166 रन का रिकॉर्ड है। हरमनप्रीत टेलर से 160 रन पीछे हैं। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ 150वां टी-20 इंटरनेशनल खेलते ही हरमनप्रीत ने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम शीर्ष पर दर्ज करा लिया। वह दुनियाभर के क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं।

और पढ़िए – धोनी, कोहली, रोहित सब छूट गए पीछे…Harmanpreet Kaur ने रच दिया इतिहास

स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ पारी

मैच की बात की जाए तो कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ पारी खेली। मंधाना ने 56 गेंदों में 9 चौके-3 छक्के ठोक 87 रन जड़े। मंधाना की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 20, 2023 08:05 PM
संबंधित खबरें