---विज्ञापन---

जायसवाल-गिल का बड़ा धमाका, तोड़ डाला रोहित-धवन का रिकॉर्ड

India vs West Indies 4th T20i: टीम इंडिया ने शनिवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 17 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल तूफानी बल्लेबाजी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 14, 2023 23:10
Share :
IND vs WI Shubman Gill Yashasvi Jaiswal Partnership Record
IND vs WI Shubman Gill Yashasvi Jaiswal Partnership Record

India vs West Indies 4th T20i: टीम इंडिया ने शनिवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 17 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल तूफानी बल्लेबाजी टीम इंडिया को जीत के मुहाने पर ले गए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर में 165 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

इस तरह तोड़ा रोहित-धवन का रिकॉर्ड 

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में तीसरी भारतीय जोड़ी बन गए। वहीं ओपनिंग जोड़ी के मामले में वह केएल राहुल और रोहित शर्मा के बराबर पहुंच गए। पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप के मामले में उन्होंने शिखर धवन और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ डाला। रोहित और धवन ने आयरलैंड के खिलाफ 2018 में पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की थी। भारत के लिए टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दीपक हुड्डा और संजू सैमसन के नाम दर्ज है। दोनों बल्लेबाजों ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ 176 रन ठोके थे। हालांकि ये दूसरे विकेट के लिए साझेदारी थी।

---विज्ञापन---

T20I में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारियों में दीपक हुड्डा और संजू सैमसन की 176 रनों की साझेदारी शीर्ष पर है। इसके बाद केएल राहुल और रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 165 रन जड़े थे। अब तीसरे स्थान पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल हो गया है। वहीं शिखर धवन और रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ 2018 में 160 रन की साझेदारी की थी।

इसी के साथ जायसवाल ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। वह भारत के लिए सबसे कम उम्र में टी-20 अर्धशतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। जायसवाल ने 21 साल 227 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की। जायसवाल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 13, 2023 12:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें