नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज-भारत के बीच बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। स्पिन ट्रैक पर विंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 118 रन पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने 4 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लेकर वेस्ट इंडीज की कमर तोड़ डाली।
रोहित शर्मा 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। गिल 7 रन बनाकर आउट हो गए। फिर तीसरे नंबर पर उतरे सूर्यकुमार यादव 19, हार्दिक पांड्या 5 और शार्दुल ठाकुर 1 रन बनाकर चलते बने। टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने शानदार ओपनिंग करते हुए पचासा जड़ा।
India take a 1-0 lead in the ODI series 🙌#WIvIND | 📝: https://t.co/FFklS75Jr0 pic.twitter.com/TPI1Oa5Le9
— ICC (@ICC) July 27, 2023
---विज्ञापन---
उन्होंने 46 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक 52 रन जड़े। ईशान के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मोर्चा संभाला और नाबाद 12 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। जडेजा ने 16 रन जड़े। टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा।
मुकेश कुमार को डेब्यू में मिला विकेट
इस मैच के जरिए 7 दिन पहले टेस्ट डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार ने वनडे डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले मैच में 5 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट निकाला। हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।