नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए वेस्ट इंडीज में डेब्यू करने वाले गोपालगंज बिहार के मुकेश कुमार ने टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट चटका दिया है। शनिवार को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मुकेश कुमार ने विपक्षी टीम के डेब्यूटेंट क्रिक मैकेंजी को ईशान किशन के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। इस तरह मुकेश के नाम टेस्ट में पहला विकेट दर्ज हो गया। ये नजारा 52वें ओवर में देखने को मिला।
ईशान किशन ने पकड़ा शानदार कैच
मुकेश ने बाएं हाथ के बल्लेबाज मैकेंजी को गेंद डाली तो उन्होंने इसे कट करने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर ईशान किशन की ओर उड़ गई। ईशान ने यहां कोई गलती नहीं की और अच्छा कैच पकड़कर मैकेंजी को पवेलियन दिखा दिया। वह 57 गेंदों में 4 चौके-1 छक्का जड़ 32 रन बनाकर आउट हुए।
Mukesh Kumar's maiden Test wicket! A moment for him to savour. A video for you to savour. #INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/fpCQSf1LsF
— FanCode (@FanCode) July 22, 2023
---विज्ञापन---
विकेट लेते ही झूम उठे बादल
टेस्ट में पहला विकेट मिलते ही मुकेश खुशी से झूम उठे। भारतीय स्टार विराट कोहली ने भी उन्हें गले लगाकर बधाई दी। जबकि टीम के दूसरे मेंबर्स ने भी उनकी पीठ थप-थपाकर उनका उत्साह बढ़ाया। खास बात यह रही कि ये विकेट लेते ही बारस बदलने लगे। मानो वे भी इस गेंदबाज के संघर्ष के बाद सफलता मिलने पर उन्हें बधाई दे रहे हों। बारिश के बाद मैच फिलहाल रुका हुआ है। विंडीज की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं और 321 रन से पीछे चल रही है। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 49 रन बनाकर नाबाद हैं।