IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम डोमिनिका के लिए रवाना हो गई है। टीम को 12 जुलाई से विंडसर पार्क स्टेडियम में पहली टेस्ट मैच खेलना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकल के तहत ये भारतीय टीम की पहली टेस्ट सीरीज है। ऐसे में ये काफी जरूरी है।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम एक जुलाई को ही बारबाडोज पहुंच गई थी। वहां पर टीम ने जमकर प्रेक्टिस की और अब मैच की लोकेशन डोमिनिका के लिए रवाना हो गई है। क्रिकेट टीम के फोटो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत अन्य एडिडास की ब्लैक ट्रेनिंग जर्सी में नजर आ रहे हैं।
IND vs WI Schedule: ये है सीरीज का शेड्यूल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसमें दो टेस्ट मैच होंगे। पहला मैच 12 जुलाई से शुरू होगा वहीं दूसरा मैच 20 जुलाई से। टेस्ट सीरीज के बाद 27 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होगी। इसका पहला मैच 27 को तो दूसरा 29 जुलाई को होगा और आखिरी वनडे 1 अगस्त को खेला जाएगा। टेस्ट मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम को 7:30 बजे से होगी।
📸 📸 When we went Jet, Set & Go to Dominica ✈️#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/1lMi2a9Dza
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) July 8, 2023
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तानी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।