IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद के क्ववींस पार्क ओवल में खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। मैच में चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद भारतीय टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने जीत के लिए 289 रन की दरकार है, जबकि भारत को 8 विकेट निकालने जरूरी है। भले ही भारत जीत के करीब है लेकिन बारिश टीम का खेल बिगाड़ सकती है।
Trinidad Weather Update: त्रिनिदाद में कैसा रहेगा मौसम?
त्रिनिदाद में भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट 2023 के पांचवें दिन बारिश का पूर्वानुमान है। दिन में शुरुआत में बादल छाए रहेंगे लेकिन जल्द ही आंधी आने की संभावना है, अगर ऐसा होता है तो खेल काफी समय के लिए रुक जाएगा। तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
इसलिए, इस मैच में खेल के पहले कुछ घंटे बहुत महत्वपूर्ण होंगे। बादल छाये रहने के कारण, भारत बारिश शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज के रन चेज में बाधा डालने के लिए अधिक से अधिक विकेट लेना चाहेगा। वेस्टइंडीज को उम्मीद है कि शुरुआत में ज्यादा विकेट नहीं गिरेंगे और बारिश आने तक वे टिक जाएंगे।
बारिश ने बिगाड़ दिया था इंग्लैंड का खेल
बता दें कि हाल ही में एशेज 2023 के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम जीत के बेहद करीब थी। लेकिन चौथे और पांचवे दिन इतनी तेज बारिश हुई की खेल काफी प्रभावित हो गया। आखिरी दिन तो एक गेंद भी नहीं डाली सकी। जिसके चलते मैच ड्रॉ हो गया।
मैच में पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने इंग्लैंड ने 275 रन की बढ़त हासिल की थी।दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशेन (111) के के शतक की बदौलत 214/5 रन बनाए। ऐसे में अगर मैच होता तो इंग्लैंड जल्द से विकेट लेकर और बचे हुए लक्ष्य को हासिल कर सकती थी लेकिन बारिश के कारण ये संभव नहीं हो पाया।