---विज्ञापन---

IND vs SL: ईशान ने निकाली कोहली की नकल, विराट की ‘चाल’ देख ठहाकों से गूंज उठा स्टेडियम, वीडियो वायरल

Virat Kohli Ishan Kishan Funny Walk Video Viral: भारतीय टीम ने एक बार फिर एशिया कप का खिताब जीतकर एकजुटता का प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी एकजुट हुए तो […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 17, 2023 23:52
Share :
IND vs SL Asia Cup 2023 Virat Kohli Ishan Kishan Funny Walk Video Viral
IND vs SL Asia Cup 2023 Virat Kohli Ishan Kishan Funny Walk Video Viral

Virat Kohli Ishan Kishan Funny Walk Video Viral: भारतीय टीम ने एक बार फिर एशिया कप का खिताब जीतकर एकजुटता का प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी एकजुट हुए तो उनमें हंसी-मजाक शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली एक बार फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।

ईशान किशन ने की नकल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तिलक, श्रेयस, विराट, गिल और पांड्या एक साथ खड़े हैं, इतने में उनके बीच से ईशान किशन निकलकर आए और विराट कोहली के चलने की नकल करने लगे। वे थोड़ी दूर तक गर्दन ऊपर करके आगे चले फिर वापस लौट आए। विराट ने उन्हें वापस बुला लिया। अब बारी थी कोहली की…विराट दोनों टांगों को फैलाकर जैसे ही आगे बढ़े, स्टेडियम ठहाकों से गूंज उठा।

https://twitter.com/rohitjuglan/status/1703440053828251759

हालांकि विराट के इस तरह नकल करने के बाद ईशान किशन झेंप गए। वे दोबारा इसी तरह से चलते नजर आए। इस बार उन्होंने गर्दन को बाईं और दाईं ओर घुमाया। जिस पर विराट ने भी रिएक्ट किया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की इस बॉन्डिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया है।

वाटरबॉय बनकर कोहली ने लूटी थी महफिल 

इससे पहले विराट कोहली का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जब वे बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में वाटरबॉय बनते नजर आए थे। कोहली ने इस दौरान एथलीट की तरह दौड़ लगाई। जिसके बाद खिलाड़ियों की हंसी छूट गई। बहरहाल, आठवीं बार एशिया कप जीतने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली घरेलू सीरीज की तैयारियों में जुट जाएगी। इसके बाद अक्टूबर में वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

First published on: Sep 17, 2023 11:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें