---विज्ञापन---

IND vs SL: Suryakumar Yadav ने ठोका शानदार छक्का…देखकर दिल हार बैठेंगे आप

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी 20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव अपने रंग में दिख रहे हैं। उन्होंने चमीका करुणारत्ने के खिलाफ फाइन लेग के ऊपर से एक शानदार छक्का लगाया, जिस पर फैंस दिल हार बैठे और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उस छक्के पर तालियां पीट […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 7, 2023 21:01
Share :
IND vs SL Suryakumar Yadav brilliant six
IND vs SL Suryakumar Yadav brilliant six

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी 20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव अपने रंग में दिख रहे हैं। उन्होंने चमीका करुणारत्ने के खिलाफ फाइन लेग के ऊपर से एक शानदार छक्का लगाया, जिस पर फैंस दिल हार बैठे और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उस छक्के पर तालियां पीट दीं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs SL: Rahul Tripathi ने ठोका खतरनाक छक्का, 2 कदम निकाले और उड़ा डाले गेंदबाज के होश, देखें

सूर्या ने ठोका खूबसूरत चक्का

दरअसल, श्रीलंका के लिए चमीका करुणारत्ने 11वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्या ने चौका जड़ा, फिर अगली ही गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से छक्का ठोक दिया, जिसे देख श्रीलंकाई टीम हैरान रह गई।

भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्कोर

सूर्यकुमार यादव तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया ने 12 ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं। सूर्या 23 गेंद में 41 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जबकि शुभमन गिल 31 गेंद 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।

https://twitter.com/Rastrwadi_Yodha/status/1611731876649259008?s=20&t=uYfBOzPOCqyqCxyRTDSgwg

भारत बनाम श्रीलंका टी 20 सीरीज

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने 16 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1 -1 की बराबरी कर ली थी। लिहाजा आज निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है, जो इसे अपने नाम करेगा, वह सीरीज पर कब्जा कर लेगा।

और पढ़िए –IND vs SL: शुभमन गिल के स्ट्रेट ड्राइव पर झूम उठी लड़कियां, दर्शकों में भर गया उत्साह, देखें Video

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jan 07, 2023 08:04 PM
संबंधित खबरें